प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री ने आईआईटी मद्रास में ‘बंदरगाहों, जलमार्गों और तटों के लिये’ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र के उद्घाटन का स्वागत किया
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                25 APR 2023 9:24AM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानन्द सोनोवाल ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी परिसर में बंदरगाहों, जलमार्गों और तटों के लिये राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र (एनटीसीपीडब्लूसी) का उद्घाटन किया।
एनटीसीपीडब्लूसी को 77 करोड़ रुपये की लागत से महत्त्वाकांक्षी सागरमाला कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है। यह आदर्श केंद्र वैज्ञानिक समर्थन, शिक्षा तथा स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयुक्त अनुसंधान व प्रौद्योगिकी स्थानांतरण के जरिये समुद्री सेक्टर की चुनौतियों का समाधान उपलब्ध करायेगा।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“@iitmadras में एनटीसीपीडब्लूसी भारत के समुद्री सेक्टर के विकास को मजबूती देगा।
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1919209
 
*****
एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1919356)
                Visitor Counter : 368
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam