प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एयर इंडिया-एयरबस की नवीन साझेदारी के शुभारंभ पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वीडियो कॉल वार्ता में शामिल हुए


साझेदारी के तहत एयर इंडिया, एयरबस से 250 विमान खरीदेगी; यह भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की मज़बूत क्षमता का प्रतिबिंब है

प्रधानमंत्री ने भारत में नागरिक उड्डयन बाजार के तेजी से विस्तार और विकास पर उल्लेख किया जो भारत और शेष विश्व के बीच अधिक कनेक्टिविटी को गति देगा

प्रधानमंत्री ने भारत में फ्रांसीसी कंपनियों की मजबूत उपस्थिति की सराहना की और फ्रांस के एयरोस्पेस इंजन निर्माता सफरान द्वारा भारत में अपनी सबसे बड़ी एमआरओ सुविधा स्थापित करने के हाल के फैसले का स्मरण किया

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रोन को भारत-फ्रांस संबंधों को आगे ले जाने में उनकी साझेदारी के लिए धन्यवाद दिया और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत उनके साथ कार्य करने की उत्सुकता जताई

Posted On: 14 FEB 2023 8:36PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एयर इंडिया और एयरबस के बीच साझेदारी के शुभारंभ के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति  इमैनुएल मैक्रॉन, श्री रतन टाटा, चेयरमैन एमेरिटस, टाटा संस, श्री एन. चंद्रशेखरन, बोर्ड के अध्यक्ष, टाटा संस, श्री कैंपबेल विल्सन, सीईओ, एयर इंडिया और श्री गिलाउमे फाउरी, सीईओ एयरबस  के साथ एक वीडियो कॉल वार्ता में भाग लिया।

एयर इंडिया और एयरबस ने एयर इंडिया को 250 विमान, 210 सिंगल-आइज़ल ए320नियोस और 40 वाइडबॉडी ए350एस की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

उड्डयन क्षेत्र की इन दो अग्रणी कंपनियों के बीच यह व्यावसायिक साझेदारी भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की क्षमता को भी प्रदर्शित करती है, और इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।

अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने भारत में नागरिक उड्डयन बाजार के तेजी से विस्तार और विकास पर प्रकाश डाला, जो भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों के बीच अधिक कनेक्टिविटी को गति देगा और बदले में भारत में पर्यटन और व्यापार को प्रोत्साहित करेगा।

भारत में फ्रांसीसी कंपनियों की मजबूत उपस्थिति की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी एयरोस्पेस इंजन निर्माता सफरान द्वारा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय वाहक दोनों के लिए विमान इंजनों की सेवा के लिए भारत में अपनी सबसे बड़ी एमआरओ सुविधा स्थापित करने के हालिया निर्णय को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने भारत-फ्रांस संबंधों को आगे ले जाने में उनकी साझेदारी के लिए राष्ट्रपति मैक्रॉन को धन्यवाद दिया और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत उनके साथ कार्य करने की उम्मीद जताई।

*****

एमजी/एएम/एसएस/एजे


(Release ID: 1899286) Visitor Counter : 295