प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

जाफना सांस्कृतिक केन्द्र भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक सहयोग को दर्शाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल है: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 11 FEB 2023 9:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जाफना सांस्कृतिक केन्द्र को समर्पित करने को एक महत्वपूर्ण पहल बताया है और इस अवसर पर राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने 2015 में इस केन्द्र की आधारशिला रखी थी। उन्होंने उस विशेष दौरे की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“जाफना सांस्कृतिक केन्द्र भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक सहयोग को दर्शाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे कई लोगों को लाभ होगा। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

मैं 2015 में जाफना की अपनी विशेष यात्रा को कभी नहीं भूलूंगा, जहां मुझे जाफना सांस्कृतिक केन्द्र की आधारशिला रखने का अवसर मिला था। यहां उस यात्रा की कुछ झलकियां प्रस्तुत हैं।

***

एमजी/एएम/आर


(रिलीज़ आईडी: 1898441) आगंतुक पटल : 395
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam