प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर मैंग्रोव वनों का दौरा किया

प्रविष्टि तिथि: 16 NOV 2022 10:12AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 के अन्य नेताओं के साथ आज बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर 'तमन हटन राया नगुराह राय' मैंग्रोव वनों का दौरा किया और वहां पौधे लगाए।

मैंग्रोव वैश्विक संरक्षण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत इंडोनेशिया की जी-20 अध्यक्षता के तहत मैंग्रोव एलायंस फॉर क्लाइमेट (एमएसी), जोकि इंडोनेशिया और यूएई की संयुक्त पहल है,  में शामिल हो गया है।

भारत में 5000 वर्ग किलोमीटर में फैली मैंग्रोव की 50 से अधिक प्रजातियां पाई जा सकती हैं। भारत मैंग्रोव के संरक्षण और उनकी बहाली पर जोर दे रहा है, जो जैव विविधता के समृद्ध स्थल हैं और प्रभावी कार्बन सिंक के रूप में काम करते हैं।

***

एमजी/ एएम/आर


(रिलीज़ आईडी: 1876341) आगंतुक पटल : 467
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam