प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिन अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेकर मनाया
शुभकामनाओं और स्नेह के लिए सभी का धन्यवाद किया
शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया
Posted On:
17 SEP 2022 9:47PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना जन्मदिन अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेकर मनाया। उन्होंने शुभकामनाओं और स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री मोदी ने ट्वीट किया:
"मैं प्राप्त स्नेह से अभिभूत हूं। मैं ऐसे हर व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं जिसने मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। ये शुभकामनाएं मुझे और भी कठिन काम करने की शक्ति देती हैं। मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जिन्होंने इस दिन को विभिन्न सामुदायिक सेवा पहलों के लिए समर्पित किया है। उनका संकल्प प्रशंसनीय है।"
"मैंने अपना दिन अपनी अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेकर बिताया। मुझे वास्तव में विश्वास है कि जब हम सामूहिक रूप से इन क्षेत्रों पर काम करेंगे, तो हम निरन्तर और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि हम आने वाले समय में और कड़ी मेहनत करते रहें।"
अनेक अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
डोमिनिका राष्ट्रमंडल के प्रधानमंत्री महामहिम रूजवेल्ट स्केरिट को, प्रधानमंत्री ने उत्तर दिया
"जन्मदिन की बधाई के लिए प्रधानमंत्री @SkerritR को धन्यवाद।"
नेपाल के प्रधान मंत्री महामहिम शेर बहादुर देउबा को, प्रधानमंत्री ने कहा
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री @SherBDeuba को धन्यवाद। मैं आपका तहे दिल से आभारी हूं।”
मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी और श्री मोदी ने उत्तर दिया
"मेरे प्यारे दोस्त पीएम @KumarJugnauth को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।"
प्रधानमंत्री ने भूटान के प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं का जवाब दिया
"आपकी शुभकामनाओं के लिए @PMBhutan धन्यवाद। मैं वास्तव में उस अपार प्यार और सम्मान को महत्व देता हूं जो मुझे हमेशा भूटान में अपने दोस्तों से मिला है।"
प्रधानमंत्री ने देश के गणमान्य व्यक्तियों को भी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया
“शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार माननीय राष्ट्रपति जी। @rashtrapatibhvn”
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को प्रधानमंत्री ने उत्तर दिया
"उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी की शुभकामनाओं और उनके उदार शब्दों के लिए आभारी हूं। धन्यवाद। @VPSecretariat"
पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी, प्रधानमंत्री ने जवाब दिया।
“आपका हृदय से धन्यवाद माननीय @ramnathkovind जी।“
पूर्व उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू की शुभकामनाओं पर प्रधानमंत्री ने उत्तर दिया
"आपकी शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। @एमवेंकैया गारू।”
एमजी/एएम/केपी/सीएस
(Release ID: 1860357)
Visitor Counter : 546
Read this release in:
Bengali
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam