इस्पात मंत्रालय
आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत सेल-वीआईएसएल में हार्ट चेकअप कैंप आयोजित किया गया
प्रविष्टि तिथि:
17 FEB 2022 2:09PM by PIB Delhi
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सेल-वीआईएसएल में कल तथा 19 एवं 29 जनवरी, 2022 को कर्मचारियों और अनुबंध श्रमिकों के लिए हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 30 महिलाओं सहित 285 कर्मचारियों और अनुबंध श्रमिकों का बीपी, शुगर, ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल, ईसीएचओ और ईसीजी की जांच की गई।
सह्याद्री नारायण हृदयालय, शिमोगा के डॉक्टरों और उनकी टीम द्वारा वीआईएसएल एचआरडी केंद्र में वीआईएसएल एचआरडी, पीआर और अस्पताल विभाग के सहयोग से हृदय जांच शिविर आयोजित किया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शरथ संगना गौदर और डॉ. एस.वी. सिद्धार्थ ने विशेषज्ञ के रूप में सलाह दी।
*****
एमजी/एएम/एसकेएस/सीएस
(रिलीज़ आईडी: 1799037)
आगंतुक पटल : 503