PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 07 DEC 2021 6:08PM by PIB Delhi

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 128.76 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं
  • वर्तमान में 95,014 सक्रिय मामले, 554 दिनों में सबसे कम
  • सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम, वर्तमान में 0.27 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से न्यूनतम
  • संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.36 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से उच्चतम
  • बीते 24 घंटे में 10,004 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,40,79,612 हुई
  • बीते 24 घंटे में देश में 6,822 नये मामले दर्ज किये गए, 558 दिनों में सबसे कम
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.63 प्रतिशत, पिछले 64 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.78 प्रतिशत, पिछले 23 दिनों से 1 प्रतिशत से कम
  • अब तक कुल 64.94 करोड़ जांच की गयी

#Unite2FightCorona                              #IndiaFightsCorona

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

******

 

Image

Image

 

कोविड-19 अपडेट

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 128.76 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों में 79 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 6,822 नये मामले दर्ज, जो 558 दिनों में न्यूनतम स्तर पर

भारत का सक्रिय केसलोड (95,014) 554 दिनों में अपने न्यूनतम स्तर पर

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.78) पिछले 23 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 79,39,038 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 128.76 करोड़ (1,28,76,10,590) के पार पहुंच गया। इसे 1,34,23,688 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,84,773

दूसरी खुराक

95,56,046

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,81,553

दूसरी खुराक

1,66,08,872

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

46,93,17,106

दूसरी खुराक

24,85,78,165

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

18,73,53,131

दूसरी खुराक

12,74,17,445

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,72,45,359

दूसरी खुराक

8,27,68,140

कुल

1,28,76,10,590

 

पिछले 24 घंटों में 10,004 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,79,612 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002I7ED.jpg

लगातार 163 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 6,822 नये मामले दर्ज किये गये, जो 558 दिनों में न्यूनतम हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003BN18.jpg

इस समय सक्रिय केसलोड 95,014 है, जो 554 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004YEFS.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,79,384 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.94 करोड़ से अधिक (64,94,47,014) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम हैदैनिक पॉजिटिविटी दर 0.63 प्रतिशत दर्ज की गई है वह भी पिछले 64 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 99 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005EZZJ.jpg

 

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1778700

 

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 139 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 20.13 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके मौजूद

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

 

वैक्सीन की खुराकें

(7 दिसंबर, 2021 तक)

 

 

अब तक हुई आपूर्ति

1,39,06,60,790

 

शेष टीके

20,13,38,526

 

 

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 139 करोड़ से अधिक (1,39,06,60,790) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 20.13 करोड़ से अधिक (20,13,38,526) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1778687

विभिन्न प्रकार की महामारियों के इलाज के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के लिए विशेष प्रशिक्षण

सरकार ने कोविड-19 में प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण को सक्षम बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण के साथ-साथ डॉक्टरों, नर्सों और संबंधित स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वयंसेवकों को कोविड-19 से संबंधित पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। भारत सरकार ने विभिन्न कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए iGOT (एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण) मंच का उपयोग किया है। कोविड -19 के बाद से, देश भर में लगभग 14 लाख उपयोगकर्ताओं ने इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराया है, जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 29.29 लाख पंजीकरण हुए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकारों द्वारा 80 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड संबंधित विषयों में प्रशिक्षित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और एम्स (नई दिल्ली), निमहंस, पीजीआईएमईआर, जिपमर जैसे प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा कोविड से संबंधित विभिन्न विषयों पर वेबिनार और परामर्श सत्र भी अपलोड किए गए जिन्हें 2.23 करोड़ लोगों ने देखा।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अनुसार, संक्रामक रोगों के प्रबंधन पर पूर्व भारतीय चिकित्सा परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी-एमसीआई) द्वारा अगस्त, 2020 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में योग्यता-आधारित मॉड्यूल पेश किए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1778830

कोविड-19 महामारी की पुनरावृत्ति के खतरे को रोकने के लिए उपाय किए गए

भारत सरकार टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट की पांच गुना रणनीति का सख्ती से पालन करते हुए देश में कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। देश में कोविड-19 महामारी की पुनरावृत्ति के खतरे को रोकने और कम करने के लिए कोविड-19 के खिलाफ उचित व्यवहार और टीकाकरण के उपाय किये जा रहे हैं।

इसी तरह, सार्स-कोविड-2 जीनोमिक सर्विलांस कंसोर्टियम-इंसाकारग ने जीनोम अनुक्रमण के साथ नए वेरिएंट को चिह्नित करने के लिए कदम उठाए हैं।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) दो प्रमुख कार्यक्रम, राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन (एनबीएम) और इंड-सीईपीआई मिशन के कार्यान्वयन का समर्थन कर रहा है, जिसने राष्ट्रीय वैक्सीन विकास पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाया जा सके और महामारी से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

इसके अलावा, 'मिशन कोविड सुरक्षा- भारतीय कोविड-19 वैक्सीन विकास मिशन', भारत के कोविड-19 टीकों के अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए तीसरे प्रोत्साहन पैकेज, आत्मानिर्भर भारत 3.0 के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था। मिशन का नेतृत्व जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा किया गया है और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।

केंद्र ने कोविड के प्रसार का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने, सतर्क रहने और किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ खड़े रहने के लिए कई कदम उठाए हैं। तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के अलावा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की पहल भी की है। इनमें दवाओं की आपूर्ति और मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति शामिल है। यहाँ कुछ प्रमुख पहल हैं:

  1. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 150 से अधिक दिशानिर्देश, सलाह और योजनाएं प्रदान की।
  2. समय-समय पर वैज्ञानिक, तकनीकी अध्ययनों और उपचारों के परिणामों पर मार्गदर्शन प्रदान करना।
  • III. बच्चों में कोविड के प्रसार पर जागरूकता और मार्गदर्शन, बच्चों में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम और कोविड के बीच अस्थायी संबंध की जानकारी देना।
  • IV. 1 दिसंबर, 2021 तक कोविड निदान प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 3062 करना।
  1. म्यूकोर्मिकोसिस की रोकथाम और नैदानिक प्रबंधन पर दिशानिर्देश और जांच सूची सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में प्रसारित की गई।
  • VI. कोविड-19 के बाद की जटिलताओं और उनके प्रबंधन पर डॉक्टरों का मार्गदर्शन करने के लिए विशेषज्ञ परामर्श के साथ पोस्ट-कोविड सीक्वल के प्रबंधन के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किये गए।

दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए  पहली खुराक और दूसरी खुराक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को उपलब्ध करा दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1778832

कोविड-19 टीकों का निर्यात

कोविड -19 महामारी की शुरुआत के बाद से, भारत ने 150 से अधिक देशों को कोविड -19 संबंधित चिकित्सा और अन्य सहायता प्रदान की है।

जनवरी, 2021 में वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से, भारत ने 29 नवंबर, 2021 तक अनुदान, वाणिज्यिक निर्यात या कोवैक्स के माध्यम से 94 देशों और 2 संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं को कोविड वैक्सीन की 723.435 लाख खुराक की आपूर्ति की है।

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में दूसरी लहर के दौरान 50 से अधिक देशों से कोविड उपचार उपकरण और दवाओं के रूप में सहायता प्राप्त की। इनमें विदेशी सरकारें, निजी कंपनियां, विदेशों में भारतीय संगठन आदि शामिल थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1778837

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम

कोविड के लिए वैक्सीन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) 18 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण से संबंधित वैज्ञानिक प्रमाणों पर विचार कर रहे हैं।

भारत सरकार एनईजीवीएसी द्वारा अनुशंसित प्राथमिकता वाले लाभार्थियों के लिए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को कोविड-19 टीके की मुफ्त में आपूर्ति कर रही है।

कैडिला हेल्थकेयर द्वारा 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए निर्मित ज़ायकोव-डी वैक्सीन को भारत के मुख्य औषधि नियंत्रक द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए प्रतिबंधों के साथ उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है। यह देश में किए गए चरण 2 और 3 परीक्षणों के अंतरिम आंकड़ों पर आधारित है।

देश में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए निम्नलिखित कोविड-19 टीके नैदानिक परीक्षण के अधीन हैं:

  1. भारत बायोटेक 2 से 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण कर रहा है। इसने राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण को अंतरिम डेटा सौंप दिया है।
  2. इंडियन सीरम सेंटर 2 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण कर रहा है।
  3. जैविक ई संस्थान 5 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए आरपीडी कोरोनावायरस वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण कर रहा है।
  4. मैसर्स जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड, 12 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में Ad.26COV.2S वैक्सीन का चरण II/III क्लिनिकल परीक्षण कर रहा है (वैश्विक नैदानिक परीक्षण जिसमें भारत नैदानिक परीक्षण साइटों में से एक है)।

उपरोक्त कोविड-19 टीकों की स्वीकृति नैदानिक परीक्षणों के सफल समापन और औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत नई दवाओं और नैदानिक परीक्षण नियम 2019 की आवश्यकताओं के अनुसार भारत के राष्ट्रीय नियामक, औषधि महानियंत्रक को अपेक्षित डेटा प्रस्तुत करने पर निर्भर है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1778842

एबी-पीएमजेएवाई के तहत कोविड-19 और डेंगू जैसी बीमारियों को शामिल करना

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत कोविड-19 और डेंगू जैसी बीमारियों का इलाज शामिल है। कोविड-19 और डेंगू के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य लाभ पैकेजों का विवरण अनुबंध-I पर है। एबी-पीएमजेएवाई के तहत कोविड-19 परीक्षण और उपचार का राज्य-वार विवरण अनुबंध-II में दिया गया है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1778839

 

**********

एमजी/एएम/डीवी



(Release ID: 1779423) Visitor Counter : 144