प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने बाराबंकी में हुये सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया


राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजे की घोषणा भी की

Posted On: 28 JUL 2021 9:40AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में हुये सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहाः

“यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।”

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के करीबी रिश्तेदारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। 

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया है, “प्रधानमंत्री @narendramodi ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से बाराबंकी की दुखद दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वालों के करीबी रिश्तेदारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे।”

 

***

एमजी/एएम/एकेपी/सीएस

 


(Release ID: 1739760) Visitor Counter : 700