प्रधानमंत्री कार्यालय

विदिशा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया


पीएमएनआरएफ से अनुग्रह धनराशि देने की घोषणा की

Posted On: 16 JUL 2021 11:30PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विदिशा, मध्य प्रदेश में हुई मौतों पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पीएमओ से जारी एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा : 

“विदिशा, मध्य प्रदेश में हुए हादसे से काफी दु:खी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस घटना में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दी जाएगी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी”

 

***

 
एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस


(Release ID: 1736361) Visitor Counter : 383