उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

दलहन पर लगाई गई स्टॉक लिमिट तथा मीडिया/ सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों में दी जा रही गलत जानकारी के संबंध में स्पष्टीकरण

Posted On: 15 JUL 2021 11:50AM by PIB Delhi

व्हाट्सऐप पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है कि दलहन पर स्टॉक लिमिट हटा दी गई है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि दिनांक 02.07.2021 के आदेश के द्वारा दलहन पर लगाई गई स्टॉक लिमिट नहीं हटाई गई है और लागू किया जा रहा है। सरकार राज्यों द्वारा इन आदेशों के कार्यान्वयन पर करीबी रूप से निगरानी रख रही है।

केन्द्र सरकार ने राज्यों के साथ यह जानकारी भी साझा की है कि क्या उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा विकसित पोर्टल पर स्टॉकिस्ट द्वारा घोषित स्टॉक तथा दलहन स्टॉक बैंक से लिए गए ऋण या आयातकों द्वारा आयातित मात्रा के बीच मेल नहीं है। राज्यों से स्टॉक लिमिट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा गया है।  

***

एमजी/एएम/एसकेजे/ओपी


(Release ID: 1735786) Visitor Counter : 452