स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी

प्रविष्टि तिथि: 11 JUN 2021 9:14AM by PIB Delhi

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले और घटकर 11,21,671 हुए

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 46,281 की कमी आयी

लगातार चौथे दिन नये मामलों की संख्या एक लाख से कम

पिछले 24 घंटे में 91,702 नये मामले दर्ज किए गए

देश में अब तक कुल 2,77,90,073 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए

पिछले 24 घंटे में 1,34,580 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए

लगातार 29वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा

रिकवरी दर बढ़कर 94.93 प्रतिशत हुई

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 5.14 प्रतिशत

दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.49 प्रतिशत, लगातार 18वें दिन 10 प्रतिशत से कम

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 37.42 करोड़ जांच की गयी

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 24.6 करोड़ खुराक दी गयीं

*****

एमजी/एएम/पीके


(रिलीज़ आईडी: 1726169) आगंतुक पटल : 367
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam