स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी

Posted On: 04 JUN 2021 9:35AM by PIB Delhi

भारत में कोविड-19 मामलों के घटने का चलन बरकरार; सक्रिय मामले और घटकर 16,35,993 हुए;  लगातार आठवें दिन दो लाख से कम

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 77,420 की कमी आयी

पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख दैनिक नये मामले दर्ज किए गए, देश में दैनिक नये मामलों के घटने का चलन बरकरार

देश में अब तक कुल 2.65 करोड़ लोग कोविड-19 से उबरे

पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,07,071 लोग उबरे

लगातार 22वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा

नियमित वृद्धि के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 93.08 प्रतिशत हुआ

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 7.27 प्रतिशत

दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.38 प्रतिशत हुआ, लगातार 11वें दिन 10 प्रतिशत से कम

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 35.7 करोड़ जांच की गयी

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 22.41 करोड़ खुराक दी गयीं

***

एमजी/एएम/पीके/सीएस



(Release ID: 1724360) Visitor Counter : 155