स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

विश्व समुदाय से प्राप्त सहायता सामग्रियों की भारत सरकार द्वारा त्वरित निकासी और आवंटन ने कोविड के ​​प्रबंधन में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तृतीयक स्तर की चिकित्सीय देखभाल को मजबूती दी है


राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों की क्षमता बढ़ाने के लिए 9,284 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर; 7,033 ऑक्सीजन सिलेंडर; 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र; 5,933 वेंटिलेटर / बाई - पैप;  3.44 लाख रेमडिसिविर की खुराकें दी / भेजी गईं

Posted On: 12 MAY 2021 2:53PM by PIB Delhi

विश्व समुदाय सदभावना के तौर पर 27 अप्रैल 2021 से कोविड केप्रबंधन की चुनौतियों का सामना करने में भारत की सहायता करने के उद्देश्य सेअंतर्राष्ट्रीय दान और कोविड-19 राहत चिकित्सा सामग्रियोंएवं उपकरणों की सहायता के जरिए भारत की मदद कर रहा है।

देश में कोविड के संक्रमणमें आए अभूतपूर्व उछाल से लड़ने में भारत के प्रयासों को मजबूती देने के उद्देश्य सेविभिन्न देशों / संगठनों की ओर से मिलने वाली वैश्विक सहायता को शीघ्रता से वितरित करने के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय / विभाग “संपूर्ण सरकार” के दृष्टिकोण के तहत एक सुगम और व्यवस्थित तंत्र के जरिएआपस में सहयोग कर रहे हैं।

27 अप्रैल 2021 से लेकर 11 मई 2021 तक कुल मिलाकर9,284 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर; 7,033 ऑक्सीजन सिलेंडर; 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र; 5,933 वेंटिलेटर / बाईपैप;  3.44 लाख रेमडिसिविर की खुराकें सड़क और हवाई मार्ग से पहुंचायी / भेजी गई हैं।

यूनाइटेड किंगडम, मिस्र, कुवैत और दक्षिण कोरिया से 11 मई 2021 को प्राप्त प्रमुख सामग्रियों में शामिल हैं:

• ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर: 30 + 50 = 80

• ऑक्सीजन सिलेंडर: 300 + 1290 = 1590

• वेंटिलेटर / बाईपैप / सीपैप: 20

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राप्तकर्ता राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों को कारगर तत्काल आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण की पूरी प्रक्रिया की नियमित व्यापक निगरानी के लिए एक समर्पित प्रकोष्ठ की स्थापना की है। अनुदान, सहायता और दान के रूप में विदेशों से आने वाली कोविड राहत सामग्री की प्राप्ति और आवंटन के समन्वय के लिए बनाई गई इस समर्पित समन्वय प्रकोष्ठ ने 26 अप्रैल 2021 से काम करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2 मई, 2021 से एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार और कार्यान्वित की गई है।

चित्र 1. विभिन्न राज्यों में वितरण के लिए कुवैत से आईएनएस कोच्चि के जरिए आई चिकित्सा राहत सामग्रियां, जिसमें 60 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से लदे 3 आईएसओ टैंक, 800 ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 उच्च-प्रवाह वाले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर शामिल हैं, कल न्यू मैंगलोर बंदरगाह पर उतारी गईं।

चित्र 2. विभिन्न राज्यों में आगे वितरण के लिए कुवैत से आईएनएस तबर के जरिए आई चिकित्सा राहत सामग्रियां, जिसमें 40 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से लदे 2 आईएसओ ऑक्सीजन टैंक और 600 ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं, कल न्यू मैंगलोर बंदरगाह पर उतारी गईं।

चित्र 3. संयुक्त राज्य अमेरिका से रेमडिसिविर की 78,595 खुराक कल रात मुंबई एयरपोर्ट पर उतरीं।विभिन्न राज्यों को इन खुराकों का वितरण किया जा रहा है।

*****

एमजी / एएम / आर / डीसी


(Release ID: 1717982) Visitor Counter : 336