प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा 2021’ के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे

Posted On: 18 FEB 2021 3:16PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2021के दौरान पूरी दुनिया के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से ऑनलाइन बातचीत करेंगे।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा, चूंकि हमारे बहादुर #एग्जॉमवॉरियर अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, परीक्षा पे चर्चा 2021 वापस आ गया है। इस बार यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और पूरी दुनिया के छात्रों के लिए ओपन है। आइए, परीक्षा में मुस्कान के साथ और बिना तनाव के शामिल हों। #पीपीसी2021

लोगों की मांग पर, परीक्षा पे चर्चा 2021में अभिभावक और शिक्षक भी शामिल होंगे। गंभीर विषय पर यह एक मजेदार चर्चा होगी। मैं अपने छात्र मित्रों, उनके अद्भुत अभिभावकों और मेहनती शिक्षकों को #पीपीसी2021 में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।

 

स्कूल और कॉलेज छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के बातचीत आधारित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 1.0 का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुआ था। स्कूल और कॉलेज छात्रों के साथ बातचीत आधारित इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण भी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 29 जनवरी, 2019 को हुआ। स्कूली छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के बातचीत आधारित इस कार्यक्रम का तीसरा संस्करण परीक्षा पे चर्चा 202020 जनवरी, 2020 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुआ।

******

एमजी/एएम/एसटी/एनके



(Release ID: 1708993) Visitor Counter : 144