प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने गुजरात के केवडिया में सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया

Posted On: 06 MAR 2021 8:40PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के केवडिया में रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मलेन के समापन सत्र को संबोधित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/photo/2021/mar/ph20213601.jpeg

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने इस साल के सम्मेलन के दौरान हुई चर्चाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन की संरचना और एजेंडे की सराहना की। उन्होंने विशेष तौर पर इस साल के सम्मेलन में जूनियर कमीशंड अधिकारियों और गैर-कमीशंड अधिकारियों को शामिल करने की प्रशंसा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/DSC_1586-015BKG.jpeg

राष्ट्रीय रक्षा प्रणाली के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य नेतृत्व से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी और उत्तरी सीमा पर पैदा हुए चुनौतीपूर्ण हालात के संदर्भ में पिछले एक साल में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा दिखाए गए दृढ़ संकल्प की जमकर प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली में स्वदेशीकरण को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया, जिसमें न केवल उपकरण और हथियार बल्कि सशस्त्र बलों के प्रचलित सिद्धांतों, प्रक्रियाओं और रीति-रिवाज भी शामिल हैं।

Image

 

उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे के सैन्य और नागरिक दोनों हिस्सों में जनशक्ति नियोजन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने एक समग्र दृष्टिकोण का भी आह्वान किया जो सिविल-सैन्य साइलो (अलग होने की स्थिति) को खत्म करने और फैसले लेने की गति तेज करने पर केंद्रित हो। उन्होंने सेवाओं को सलाह भी दी कि विरासत में मिली उन प्रणालियों और प्रथाओं से छुटकारा पाएं, जो अपनी उपयोगिता और प्रासंगिकता को खो चुकी हों।

तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को 'भविष्य की सेना' के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अगले साल अपनी आजादी के 75 साल मनाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों से इस अवसर का उपयोग उन गतिविधियों और पहलों को करने में कहा जो देश के युवाओं को प्रेरित करें।

 

एसजी/एएम/एएस/डीसी



(Release ID: 1702978) Visitor Counter : 283