वित्‍त मंत्रालय

34.5 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 5.54 लाख करोड़ रुपये होगा पूंजीगत व्यय


अच्छी प्रगति प्रदर्शित करने वाली परियोजनाओं/कार्यक्रमों/विभागों को मिलेगी 44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि

राज्यों और स्वायत्त संस्थाओं को पूंजीगत व्यय के लिए मिलेंगे 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा

Posted On: 01 FEB 2021 2:01PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए 5.54 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान (बीई) के साथ पूंजीगत व्यय में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो पिछले वित्त वर्ष के बजट अनुमान (4.12 लाख करोड़ रुपये) से 34.5 प्रतिशत ज्यादा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद सरकार का प्रयास ज्यादा पूंजी व्यय करने का रहा है और ऐसा अनुमान है कि 2020-21 के दौरान लगभग 4.39 लाख करोड़ रुपये पूंजी खर्च होगी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक मामलों के विभाग के बजट में 44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पूंजीगत बजट रखा गया है और इसे ऐसी परियोजनाओं/कार्यक्रमों/विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्होंने अच्छी प्रगति प्रदर्शित की है और जिन्हें अतिरिक्त धनराशि की जरूरत है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों और स्वायत्त संस्थाओं को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्यों को अपने बजट का ज्यादातर हिस्सा अवसंरचना पर व्यय करने को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष तंत्र विकसित करेगी।

 

***

आर.मल्‍होत्रा/एम.जी./ए.एम./हिंदी इकाई-12

 


(Release ID: 1693930) Visitor Counter : 510