सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री गडकरी ने अनुसंधान एवं विकास और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैकल्पिक बैटरी तकनीकों की ओर बढ़ने का आह्वान किया

Posted On: 28 JAN 2021 2:30PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से नई वास्तविकता बनते जाने को देखते हुए केन्द्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उन्नत बैटरी और विद्युत - चालिततकनीकों को विकसित करने में अग्रणी के तौर पर उभरने की जरूरत पर बल दिया है।

वर्तमान में वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन रिचार्जेबल बैटरी के निर्माण में काम आने वाले लिथियम के रणनीतिक भंडार पर नियंत्रणकीचुनौती को ध्यान मेंरखते हुए केन्द्रीय मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनजगत को आने वाले वर्षों में पूरी तरह से स्वदेशी बैटरी तकनीकको अपनाने की ओर बढ़नेका आह्वान किया है। अनुसंधान एवं विकास से जुड़ी श्रृंखला में यह स्वदेशी विकल्प धातु-वायु, धातु-आयन और अन्य संभावित तकनीक हो सकता है।

परिवहन क्षेत्रमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की जरूरत को इंगित करते हुए श्री नितिन गडकरी ने कहा कि अपनेप्रख्यात संस्थानों (आईओई), उद्योग जगत, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और सरकार के सहयोग सेआने वाले वर्षों को ऐसी वैकल्पिक बैटरी तकनीकों के गहन अनुसंधान और विकास के लिए समर्पित करना जरूरी है।

 

****

एमजी/एएम/आर



(Release ID: 1693162) Visitor Counter : 205