प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री, श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट में हुए अग्निकांड में लोगों की मौत पर दुख व्‍यक्‍त किया  

प्रविष्टि तिथि: 21 JAN 2021 8:10PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री, श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट पुणे में आग में हुए नुकसान और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "@सीरमइंडियामें हुए दुर्भाग्यपूर्ण अग्निकांड में जानमाल के नुकसान से उनका मन बेहद दुखी है। दुख की इसघड़ी में, मेरा मन उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द स्‍वस्‍थ हो जाएं।" 

 

****

एमजी/एएम/केपी 
 


(रिलीज़ आईडी: 1691095) आगंतुक पटल : 195
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam