नीति आयोग

नीति आयोग इंडिया इनोवेशन इंडेक्स-2020 का दूसरा संस्करण जारी करेगा

Posted On: 19 JAN 2021 10:27AM by PIB Delhi

नीति आयोग 20 जनवरी को एक वर्चुअल कार्यक्रम में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 (भारत नवाचार सूचकांक 2002) का दूसरा संस्करण जारी करेगा। इस इंडेक्स को नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. सारस्वत और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की उपस्थिति में जारी करेंगे।

इडेक्स के दूसरे संस्करण – पहला संस्करण अक्टूबर 2019 में जारी हुआ था - का जारी होना देश को एक नवाचार-निर्देशित अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दिखाता है।

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के क्रम को नवाचारों में सहायता देने में उनके प्रदर्शन की तुलना के आधार पर रैंक देता है, और उनकी मजबूती और कमजोरी को उजागर करते हुए उन्हें अपनी नवाचार नीतियों में सुधार करने के लिए सशक्त बनाता है। रैंकिंग पद्धति को ऐसे तैयार किया गया है कि राज्य नवाचारों में राष्ट्रीय स्तर पर अगुवाई करने वालों से सबक ले सकें। उम्मीद है, यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रतिस्पर्धी संघवाद को प्रोत्साहन मिलेगा।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके प्रदर्शन की प्रभावपूर्ण तुलना करने के लिए 17 प्रमुख राज्यों’, 10 उत्तर-पूर्व और पहाड़ी राज्यों’, और 9 शहरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशोंमें बांटा गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दो व्यापक श्रेणियों : परिणाम और शासन के आधार पर क्रमबद्ध किया गया है। कुल मिलाकर, इंडिया इनोवेशन इंडेक्स-2020 36 संकेतकों को मिलाकर बना है, जिसमें हार्ड डेटा (32 संकेतक) और चार मिले-जुले संकेतक शामिल हैं।

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 ज्यादा मेट्रिक्स की शुरुआत और भारत के इनोवेशन ईकोसिस्टम का एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ पिछले साल की पद्धति पर बना है। भारतीय अर्थव्यवस्था से विशेष रूप से जुड़े मापदंड़ों को बनाए रखते हुए नवाचारों का आकलन करने के वैश्विक स्तर पर मान्य मापदंडों (जैसे कि सकल घरेलू उत्पाद का अनुसंधान और विकास पर खर्च होने वाला प्रतिशत) को शामिल करने के लिए रूपरेखा को उन्नत बनाया गया है।

इंडेक्स रुझानों को पकड़ता है और देश, राज्य और जिला स्तर पर नवाचारों को निर्देशित करने वाले विभिन्न कारकों का विस्तृत विश्लेषण उपलब्ध कराता है। यह माना जाता है कि यह विश्लेषण नीति निर्माताओं को राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तरों पर नवाचार को बढ़ावा देने वाले और इसमें बाधा बनने वाले तत्वों को पहचानने में सक्षम बनाएगा।

इस कार्यक्रम की https://www.youtube.com/watch?v=i7AD_1uc0Is&feature=youtu.be पर लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी

***

एमजी /एएम/आरकेएस


(Release ID: 1690697)