प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना के कारण हुई जानमाल की हानि पर शोक व्‍यक्‍त किया और पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

प्रविष्टि तिथि: 20 JAN 2021 11:18AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना के कारण हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के धूपगुड़ी में हुई सड़क दुर्घटना बेहद दुखदायी है। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त करता हूं और घायलों के जल्द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं।

पश्चिम बंगाल में हुई इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1690314) आगंतुक पटल : 276
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam