पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

प्रमुख बंदरगाहों के लिए ड्रैजिंग (तलमार्जन) दिशा-निर्देश 2020 के मसौदे पर टिप्‍पणियां आमंत्रित की गईं 

Posted On: 04 JAN 2021 3:38PM by PIB Delhi

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने प्रमुख बंदरगाहों के लिए जारी तलमार्जन (समुद्र तल की सफाई) दिशा-निर्देश के मसौदे पर टिप्‍पणियां आमंत्रित की हैं। यह मसौदा हितधारकों के साथ सलाह मशविरे के बाद तैयार किया गया है।

 दिशा-निर्देश का मसौदा मंत्रालय की वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर देखा जा सकता है।

http://shipmin.gov.in/sites/default/files/Draft%20guidelines%20for%20comments_compressed.pdfटिप्‍पणियां मंत्रालय के डेवलपमेंट विंग को इस मेल आईडी : anil.pruthi[at]nic[dot]in पर 31 जनवरी, 2021 तक भेजी जा सकती हैं।

सभी प्रमुख बंदरगाहों को अपनी ड्रैजिंग (तलमार्जन) परियोजनाओं को कम लागत में और तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।   

***.***

एमजी/एएम/एसएम/एसके/एसएस



(Release ID: 1685999) Visitor Counter : 297