जल शक्ति मंत्रालय

जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार – 2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की


आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021 है

Posted On: 09 DEC 2020 4:21PM by PIB Delhi

जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उदाहरणीय कार्य कर रहे व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहन और मान्यता देने के लिए जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण विभाग ने निम्नलिखित श्रेणियों में 2020 के राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए प्रविष्टिया आमंत्रित की हैः

  1. श्रेष्ठ राज्य
  2. श्रेष्ठ जिला (5 जोन में दो - दो पुरस्कार, कुल 10 पुरस्कार)
  3. श्रेष्ठ ग्राम पंचायत (5 जोन में तीन – तीन  पुरस्कार, कुल 15 पुरस्कार)
  4. श्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय
  5. श्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक)
  6. श्रेष्ठ विद्यालय
  7. श्रेष्ठ संस्थान/आरडब्ल्यूए/परिसर उपयोग के लिए धार्मिक संगठन
  8. श्रेष्ठ उद्योग
  9. श्रेष्ठ एनजीओ
  10. श्रेष्ठ उपयोगकर्ता एसोसिएशन तथा
  11. सीएसआर गतिविधियों के लिएश्रेष्ठ उद्योग

 

श्रेष्ठ जिला तथा श्रेष्ठ ग्राम पंचायत श्रेणी मेंउत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर-पूर्वको अलग से दिए जाएंगे।

ग्यारह श्रेणियों में कुल 52 पुरस्कार दिए जाएंगे। श्रेष्ठ राज्य तथा श्रेष्ठ जिला पुरस्कारों के अतिरिक्त शेष 9 श्रेणियों के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 2 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये तथा 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य गैर-सरकारी संगठनों, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, जल उपयोगकर्ता एसोसिएशनों, संस्थानों, कार्पोरेट, व्यक्तियों सहित सभी हितधारकों को प्रोत्साहित करना है ताकि वर्षा जल संरक्षण और कृत्रिम रिचार्च द्वारा भू-जल की स्थिति मजबूत बनाने के नवाचारी व्यवहार अपनाए जा सकें। नवाचारी व्यवहारों में जल उपयोग क्षमता, रिसाईक्लिंग तथा जल का दोबारा उपयोग है। इसका उद्देश्य फोकस वाले क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है जिससे स्थायी जल संसाधन प्रबंधन हो सके।

प्रविष्टियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021 है। आवेदन MyGovप्लेटफॉर्म के माध्यम सेhttps://mygov.inपर या केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) को nationalwaterawards[at]gmail[dot]com पर भेजे जा सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।

 

****

एमजी/एएम/एजी/सीएल


(Release ID: 1679405) Visitor Counter : 301