स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
केंद्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर के लिए उच्च स्तरीय दलों की प्रतिनियुक्ति की
केंद्रीय दलों को कंटेनमेंट, निगरानी, जांच, संक्रमण की रोकथाम और कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत करने में सहायता करने के लिए भेजा गया है
Posted On:
19 NOV 2020 3:08PM by PIB Delhi
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर के लिए उच्च स्तरीय टीमों की प्रतिनियुक्ति की। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में दैनिक नए मामलों में वृद्धि और दैनिक मृत्युदर में बढ़ोतरी का प्लवन प्रभाव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के तहत आने वाले हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में देखा गया है। इन इलाकों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
नई दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया हरियाणा के लिए गठित तीन सदस्यीय दल और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल राजस्थान की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एसके सिंह गुजरात की टीम और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीएचजीएस) के अतिरिक्त उप-महानिदेशक (डीडीजी) डॉ. एल स्वस्तिचरण मणिपुर के लिए गठित दल का नेतृत्व कर रहे हैं।
ये दल उन जिलों का दौरा करेंगी जहां बड़ी संख्या में कोविड के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इन टीमों को पॉजिटिव मामलों के कंटेनमेंट, निगरानी, जांच, संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण उपायों और कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में राज्य के प्रयासों को सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया है।
केंद्रीय दल समय पर निदान और फॉलो अप से संबंधित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए मार्गदर्शन भी करेंगी।
केंद्र सरकार ‘सहकारी संघवाद’ की अम्ब्रेला रणनीति के तहत एक ‘संपूर्ण सरकार’ और ‘संपूर्ण समाज’ के दृष्टिकोण के साथ वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही है। कोविड प्रबंधन के लिए विभिन्न राज्य/केंद्र शासित सरकारों के प्रयासों को मजबूत करने के लिए संचालित कोशिश के रूप में केंद्र सरकार समय-समय पर विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करने के लिए केंद्रीय टीमों को प्रतिनियुक्त करती है। ये दल राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के प्राधिकारियों के साथ संवाद करते हैं और उनके सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों की प्राथमिक समझ प्राप्त करते हैं, जिससे उनकी संचालित गतिविधियों को मजबूत किया जा सके। इसके अलावा यदि कोई बाधाएं हो तो वह भी दूर हो सकें।
*****
एमजी/एएम/एचकेपी/डीए
(Release ID: 1674257)
Visitor Counter : 248