स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

देश में लगातार 37वें दिन कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही


दैनिक स्‍तर पर कोविड के पॉजिटिव मामलों और मृत्‍युदर में भी लगातार गिरावट

Posted On: 09 NOV 2020 11:00AM by PIB Delhi

पिछले 24 घंटों में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के नए मामलों ने 50,000 का आंकड़ा पार नहीं किया और इस दौरान केवल 45,903 लोग जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। कोविड से बचाव के लिए उचित तरीके अपनाए जाने को जन-आंदोलन का रूप दिए जाने से दैनिक स्‍तर पर संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं।

देश में लगातार 37वें दिन कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या आज ज्‍यादा रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 48,405 लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001YAMP.jpg

 

संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने से इस समय देश में कोविड के कुल 5,09,673 लाख मामलों में सक्रिय मामलों की संख्‍या केवल 5.95 प्रतिशत अर्थात 5.09 लाख है।  

संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। संक्रमित लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की दर 92.56 प्रतिशत है। कोविड के संक्रमण से अब तक 79,17,373 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के बीच का अंतर बढ़कर 74,07,700 हो गया है।    

देश में कोविड के कुल पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन इसके बावजूद केंद्र और राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश की सरकारें व्‍यापक स्‍तर पर लोगों में संक्रमण की जांच कराए जाने को प्राथमिकता दे रही हैं। कुल पॉजिटिव मामले आज घटकर 7.19 प्रतिशत रह गए।  

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002K82M.jpg

 

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के 79 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रहे।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा 8,232 लोग ठीक हुए जबकि केरल में 6,853 और दिल्‍ली में 6,069 लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003V1SJ.jpg

कोरोना संक्रमण के 79 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रहे।

दिल्‍ली में दैनिक स्‍तर पर कोरोना के सबसे ज्‍यादा 7,745 नए मामले सामने आए। इसके बाद 5,585 नए मामलों के साथ महाराष्‍ट्र दूसरे नंबर और 5,440 नए मामलों के साथ केरल तीसरे नबंर पर रहा।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004O4P6.jpg

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 490 लोगों की मौत हुई। हालांकि इस अवधि में मौत के मामलों में लगातार गिरावट आई है और इनकी संख्‍या 500 से कम रही है। 

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005VQOA.jpg

 

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड से मौत के 81 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से रहे है। इसमें सबसे ज्‍यादा (25.51 प्रतिशत) अर्थात 125 लोगों की मौत महाराष्‍ट्र में हुई हैं जबकि दिल्‍ली में 77 लोग और पश्चिम बंगाल में 59 लोगों की मौत हुई है।

  

******

एमजी/एएम/एमएस/एसके


(Release ID: 1671665) Visitor Counter : 184