उप राष्ट्रपति सचिवालय

उपराष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

Posted On: 29 OCT 2020 2:21PM by PIB Delhi

भारत के उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से मिलाद-उन-नबी मनाते हुए कोविड -19 से जुड़ी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

उप राष्ट्रपति के संदेश का पूरा पाठ निम्नलिखित है-

मैं सभी देशवासियों को मिलाद-उन-नबी जोकि पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है- के शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

पवित्र पैगंबर ने मानवता को दया और भाईचारे का नेक मार्ग दिखाया। मिलाद-उन-नबी परिवार और दोस्तों के लिए एक साथ आने और मिलकर प्रार्थना करने का एक अवसर है। लेकिन इस साल, कोविड -19 महामारी के कारण मैं देश के नागरिकों से कोविड -19 से जुड़ी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए मिलाद-उन-नबी को सामान्य तरीके से मनाने का आग्रह करता हूं।

उनका शाश्वत संदेश एक शांतिपूर्ण और समरस समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

****

एमजी /एएम/आर/एसएस



(Release ID: 1668554) Visitor Counter : 140