वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्री अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी के साथ ‘बैंक ऋणों में कोविड-19 संबंधी दबाव की समाधान व्यवस्था’ पर अमल की समीक्षा करेंगी
Posted On:
30 AUG 2020 11:37AM by PIB Delhi
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण गुरुवार, 3 सितंबर 2020 को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी के शीर्ष प्रबंधन के साथ ‘बैंक ऋणों में कोविड-19 संबंधी दबाव की समाधान व्यवस्था’ पर अमल की समीक्षा करेंगी।
समीक्षा के दौरान इस बात पर फोकस किया जाएगा कि आखिरकार किस तरह से कारोबारियों और परिवारों को व्यवहार्यता या लाभप्रदता के आधार पर पुनरुद्धार संबंधी व्यवस्था का सही ढंग से उपयोग करने में सक्षम बनाया जाए। इसी तरह समीक्षा के दौरान विभिन्न आवश्यक कदमों जैसे कि बैंक नीतियों को अंतिम रूप देने और कर्जदारों की पहचान करने के साथ-साथ उन मुद्दों पर चर्चा करने पर भी फोकस किया जाएगा जिन्हें सुचारू एवं शीघ्र कार्यान्वयन के लिए सुलझाना अत्यंत आवश्यक है।
***
एमजी/एएम/आरआरएस- 6824
(Release ID: 1649732)
Visitor Counter : 299