प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने पारसी नव वर्ष, नवरोज पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 16 AUG 2020 9:59AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पारसी नव वर्ष, नवरोज पर बधाई दी है।  

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नवरोज मुबारक। पारसी नव वर्ष पर शुभकामनाएं। भारत पारसी समुदाय के असाधारण योगदान की सराहना करता है, जिन्‍होंने व्‍यापक क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। आने वाला वर्ष प्रत्‍येक व्‍यक्ति के जीवन में शांति और समृद्धि लाये।’

 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1646257) आगंतुक पटल : 279
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam