गृह मंत्रालय

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार- 2020 के लिए नामांकन की तिथि 15 अगस्त 2020 तक बढ़ी

Posted On: 26 JUN 2020 4:11PM by PIB Delhi

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर 15.08.2020 तक कर दिया गया है। यह भारत की एकता और अखंडता में योगदान देने के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर नामांकन ऑनलाइन प्राप्त किए जा रहे हैं https://nationalunityawards.mha.gov.in.

 

भारत सरकार ने इस पुरस्कार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर शुरू किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए और एक मजबूत तथा अखंड भारत के मूल्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए उल्लेखनीय और प्रेरणादायक योगदान की पहचान करता है।

 

पुरस्कार की छवि नीचे दी गई है:

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MS4L.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002R6F9.jpg

 

एसजी/एएम/एके-



(Release ID: 1634540) Visitor Counter : 398