रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                        आर. के. चतुर्वेदी ने रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के सचिव का पदभार संभाला
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                01 JUN 2020 3:57PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आर. के. चतुर्वेदी ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय, के रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है।
 सचिव के पद पर नियुक्त किए जाने से पहले श्री चतुर्वेदी संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में सेवारत थे। वे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण में महानिदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
    श्री चतुर्वेदी ने श्री पी राघवेंद्र राव का स्थान लिया है, जो 31 मई, 2020 को सेवानिवृत हुए हैं। 
 
                                                                            ******
 
एसजी/एएम/एमएस
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1628356)
                Visitor Counter : 469