पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
जहाजरानी मंत्रालय ने नई वेबसाइट लांच की -shipmin.gov.in
प्रविष्टि तिथि:
30 APR 2020 4:44PM by PIB Delhi
जहाजरानी मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट shipmin.gov.inका पुनर्निर्माण किया है और इसे 30 अप्रैल, 2020 को लॉन्च किया है। नई वेबसाइट ओपेन सोर्स टेक्नोलॉजी पर आधारित है और एनआईसी क्लाउड मेघराज पर तैनात है। इस वेबसाइट की रूपरेखा भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी भारत सरकार की वेबसाइटों के लिए दिशानिर्देश (जीआईजीडब्ल्यू) के अनुरूप तैयार की गई है। नई वेबसाइट की अच्छी डिजाइन तथा जीवंत होमपेज है। इस वेबसाइट में बेहतर वीडियो अपलोडिंग सुविधा के साथ सोशल मीडिया इंटीग्रेशन एक नया फीचर है।

एएम/एसकेजे/डीसी
(रिलीज़ आईडी: 1619635)
आगंतुक पटल : 317