वित्‍त मंत्रालय

कभी रिपोर्ट नहीं मांगी, जांच शुरू की जा रही है: सीबीडीटी

Posted On: 26 APR 2020 8:16PM by PIB Delhi

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज कहा है कि कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए कुछ आईआरएस अधिकारियों के सुझावों के बारे में सोशल मीडिया पर कोई रिपोर्ट प्रसारित या सर्कुलेट हो रही है।

यह स्पष्ट किया जाता है कि सीबीडीटी ने आईआरएस एसोसिएशन या इन अधिकारियों से इस तरह की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कभी भी नहीं कहा है। आधिकारिक मामलों पर अपनी निजी राय और सुझावों को सार्वजनिक करने से पहले इन अधिकारियों द्वारा कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी, जो मौजूदा आचार नियमावली का उल्लंघन है। इस मामले में आवश्यक जांच शुरू की जा रही है।

यह दोहराया जाता है कि उपर्युक्‍त रिपोर्ट किसी भी तरह से सीबीडीटी/वित्त मंत्रालय की आधिकारिक राय को नहीं दर्शाती है।

***

एएम/आरआरएस- 6524                                                                                             



(Release ID: 1618552) Visitor Counter : 437