गृह मंत्रालय

श्री अमित शाह ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए स्थापित गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के कामकाज की समीक्षा की 

Posted On: 18 APR 2020 8:21PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। यह नियंत्रण कक्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया है।   

 COVID19 Control Room Review 18.04..2020.jpeg

 

गृह मंत्री ने नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के साथ विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी के फैलाव की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की, उनके विचारों से अवगत हुए और उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों की सराहना की। गृह मंत्रालय का नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम कर रहा है और न केवल राज्यों, बल्कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ भी मिलकर महामारी से लड़ने के लिए काम कर रहा है।

 

गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और श्री जी. किशन रेड्डी के साथ-साथ मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखनेके मानदंडों का सख्ती से पालन किया गया।  

 

***

एएम/आरआरएस- 6502                                                                      


(Release ID: 1615943) Visitor Counter : 265