गृह मंत्रालय

विदेशियों को जारी किए गए सभी मौजूदा वीजा और इमिग्रेशन चेक पोस्ट के जरिए भारत आने वाले सभी यात्रियों का ट्रैफिक, कुछ श्रेणियों को छोड़कर 3 मई 2020 तक निलंबित रहेगा

प्रविष्टि तिथि: 17 APR 2020 9:03PM by PIB Delhi

देश में जारी कोविड-19 प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने विदेशियों को जारी किए सभी मौजूदा वीजा (राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट श्रेणियों को छोड़कर) के निलंबन को 3 मई 2020 तक बढ़ाने का फैसला किया है।

 

एमएचए ने आगे निर्देश दिया है कि 107 इमिग्रेशन चेक पोस्टों में से किसी के भी जरिए भारत आने वाले सभी यात्रियों का ट्रैफिक 3 मई 2020 तक निलंबित रहेगा। हालांकि इस तरह का कोई भी प्रतिबंध किसी सामान और जरूरी या गैर-जरूरी आपूर्ति ले जाने वाले गाड़ियों, विमानों, जहाजों, वाहनों, ट्रेनों आदि पर लागू नहीं होगा। उनके चालक दल, नाविक, ड्राइवर, सहायक, क्लीनर आदि को कोविड-19 के लिए पूर्ण मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

 

आधिकारिक सूचना के लिए यहां देखें

 *****************

एएम/एएस

 


(रिलीज़ आईडी: 1615624) आगंतुक पटल : 320
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Punjabi , English , Urdu , Marathi , Assamese , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam