नागरिक उड्डयन मंत्रालय

लाइफलाइन उड़ान सेवा के अंतर्गत देशभर में 161 टन सामग्री की ढुलाई


लाइफलाइन उड़ान सेवा से जुड़ी सार्वजानिक सूचना लाइफलाइन उड़ान की वेबसाइट पर रोजाना अपलोड

Posted On: 05 APR 2020 4:51PM by PIB Delhi

लाइफलाइन उड़ान सेवा के अंतर्गत एयर इंडिया, एलायन्स एयर, भारतीय वायुसेना, पवन हंस एवं निजी विमान सेवाओं द्वारा कुल 116 उड़ानें भरी गयीं हैं। इनमें से 79 उड़ानें एयर इंडिया और एलायन्स एयर ने भरी हैं। अब तक लगभग 161 टन सामग्री की ढुलाई की गयी है। लाइफलाइन उड़ान सेवा द्वारा अब तक 112,178 किलोमीटर की हवाई दूरी तय की गयी है। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर,  नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया ने जरूरी चिकित्सा आपूर्तियों के हस्तांतरण के लिए चीन के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच एक हवाई मालवाहक पुल बनाया है। भारत और चीन के बीच पहली मालवाहक उड़ान एयर इंडिया द्वारा 4 अप्रैल, 2020 को भरी गयी, जिसमें चीन से 21 टन जरूरी चिकित्सा आपूर्तियों की ढुलाई की गयी।

कोविड–19 के खिलाफ भारत की जंग में सहयोग देने के उद्देश्य से देश के दूरदराज के इलाकों में आवश्यक चिकित्सा कार्गो की ढुलाई के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लाइफलाइन उड़ान सेवा का परिचालन किया जा रहा है।

लाइफलाइन उड़ान सेवाओं का तिथिवार विवरण इस प्रकार है:

 

क्र. सं.

दिनांक

एअर इंडिया

एलायंस

आईएएफ

इंडिगो

स्पाइसजेट

कुल परिचालित उड़ानें

1

26.3.2020

02

-

-

-

02

04

2

27.3.2020

04

09

-

-

-

13

3

28.3.2020

04

08

-

06

-

18

4

29.3.2020

04

10

06

--

-

20

5

30.3.2020

04

-

03

--

-

07

6

31.3.2020

09

02

01

 

 

12

7

01.4.2020

03

03

04

-

-

10

8

02.4.2020

04

05

03

-

-

12

9

03.4.2020

08

-

02

 

 

10

10

04.4.2020

04

03

02

-

-

09

 

कुल उड़ानें

46

40

22

06

02

116

 

पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) द्वीपीय क्षेत्रों और पहाड़ी राज्यों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लद्दाख, दीमापुर, इंफाल, गुवाहाटी, और पोर्ट ब्लेयर के आखिरी मील तक आपूर्ति के लिए मिलकर काम किया है।

ढुलाई की गयी सामग्रियों में से अधिकांश मास्क, दस्ताने एवं अन्य उपभोक्ता सामग्री जैसे हल्के और भारी वजन वजन वाले उत्पाद शामिल हैं जो विमान में प्रति टन के हिसाब से ज्यादा स्थान की जरूरत होती है। यात्रियों के बैठने वाली जगहों और ओवरहेड कैबिनों में उचित सावधानी के साथ सामानों को रखने के लिए विशेष अनुमति ली गयी है। सड़क मार्ग से सामानों को हवाईअड्डों तक लाने और वहां से ले जाने की कठिन चुनौतियों, उत्पादन संबंधी बाधाओं और विमानन कर्मियों के आंदोलन के बावजूद लाइफलाइन उड़ान सेवाओं का परिचालन किया जा रहा है।

लाइफलाइन उडान सेवाओं से संबंधित सार्वजनिक जानकारी प्रतिदिन लाइफलाइन उड़ान की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। लाइफलाइन उड़ान सेवाओं के समन्वय के लिए एक पोर्टल नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है। लाइफलाइन उड़ान पोर्टल का लिंक नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) की वेबसाइट (www.civilaviation.gov.in) पर उपलब्ध है।

घरेलू कार्गो परिचालक स्पाइसजेट, ब्लू डार्ट और इंडिगो वाणिज्यिक आधार पर उड़ानों का परिचालन कर रहे हैं। स्पाइसजेट ने 24 मार्च से 4 अप्रैल 2020 के बीच 166 मालवाहक उड़ानों का परिचालन किया, जिसमें 2,23,241 किलोमीटर की दूरी तय की गई और 1,327 टन माल की ढुलाई की गयी। इनमें से 46 अंतर्राष्ट्रीय कार्गो उड़ानें थीं। ब्लू डार्ट ने 52 घरेलू मालवाहक उड़ानें संचालित कीं, जिसमें 50,086 किलोमीटर की दूरी तय की गई और 25 मार्च से 4 अप्रैल 2020 के बीच 761 टन माल ढोया गया। इंडिगो ने 3-4 अप्रैल 2020 के दौरान 8 मालवाहक उड़ानों का संचालन किया और 6,103 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए लगभग 3 टन माल ढोया। इसमें सरकार के लिए नि: शुल्क चिकित्सा आपूर्ति शामिल है।

****

एएम/वीएस



(Release ID: 1611454) Visitor Counter : 222