प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने इस्राइल के प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

प्रविष्टि तिथि: 03 APR 2020 9:01PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतानयाहू के साथ आज टेलीफोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने वर्तमान कोविड-19 महामारी और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी संकट के प्रति सम्‍बद्ध सरकारों द्वारा अपनाई गई रणनीतियों के बारे में विचार-विमर्श किया।

दोनों नेताओं ने दवाओं की आपूर्ति की उपलब्‍धता में सुधार और उच्‍च टेक्‍नोलॉजी के नवीन प्रयोग सहित इस महामारी से मुकाबला करने में भारत और इस्राइल के बीच संभावित सहयोग की संभावना का पता लगाया। दोनों नेता इस तरह के तालमेल को बनाए रखने के लिए संचार के केन्द्रित चैनल को बनाए रखने पर सहमत हुए।   

श्री नेतानयाहू प्रधानमंत्री की इस बात से सहमत थे कि कोविड-19 महामारी आधुनिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक परिवर्तन की घटना हैऔर यह समग्र मानवता के साझा हितों पर केंद्रित वैश्वीकरण की एक नई संकल्‍पना तैयार करने का अवसर प्रदान करती है।

*****

 

एएम/केपी


(रिलीज़ आईडी: 1610924) आगंतुक पटल : 264
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam