प्रधानमंत्री कार्यालय

पूर्वोत्‍तर देश का प्रमुख विकास इंजन बन रहा है  : प्रधानमंत्री



सभी हितधारकों को साथ लेकर दशक पुराने बोडो संकट को सुलझाया गया

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्‍ट्रपति के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव का जवाब दिया

Posted On: 06 FEB 2020 5:48PM by PIB Delhi

प्रधान मंत्री ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि पूर्वोत्‍तर अब कोई उपेक्षित क्षेत्र नहीं रह गया है।

उन्होंने विभिन्‍न क्षेत्रों में किए गए सरकारी प्रयासों का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि इनकी वजह से ही आज पूर्वात्‍तर देश का एक प्रमुख विकास इंजन बन चुका है।

उन्‍होंने कहा पूर्वोत्‍तर के क्षेत्र अब यह नहीं महसूस करते कि दिल्‍ली दूर है। अब सरकार उनकी दहलीज तक पहुंच गई है। हमारे मंत्री और अधिकारी नियमित रूप से इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए सरकार बिजली,रेल सपंर्क,मोबाइल संपर्क प्रदान करने के सा‍थ  विकास के कई अन्‍य काम किए हैं। हाल ही में किए गए बोडो समझौते का उल्लेख करते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि दशकों पुराने संकट को हल करने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया । उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर शिथिल नीति अपनाने के कारण दशकों पुराने इस संकट के कारण 40 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

 

 

****

एस.शुक्‍ला/एमएस/जीआरएस – 5627

 



(Release ID: 1602306) Visitor Counter : 362