प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएँ दीं

प्रविष्टि तिथि: 21 JAN 2026 9:24AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर के लोग अपनी लगन और परिश्रम से भारत की प्रगति में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति राज्य का जुनून, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के साथ उसका घनिष्ठ संबंध वास्तव में सराहनीय है।

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि मणिपुर आने वाले समय में भी इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।


एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;

मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मैं राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। मणिपुर के लोग भारत की प्रगति को समृद्ध कर रहे हैं। खेल, संस्कृति और प्रकृति के प्रति इस राज्य का जुनून उल्लेखनीय है। आने वाले समय में राज्य इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।”




***********

पीके/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2216699) आगंतुक पटल : 102
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam