रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 15 सितंबर को कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे

सुधार, परिवर्तन एवं बदलाव तथा परिचालन संबंधी तैयारी पर ध्यान

Posted On: 08 SEP 2025 3:50PM by PIB Delhi

सशस्त्र बल 15 से 17 सितंबर, 2025 तक कोलकाता, पश्चिम बंगाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) 2025 की मेजबानी करेंगे। 'सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन' इस साल के सम्मेलन का विषय है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और रक्षा सचिव भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। तीनों सेनाओं और एकीकृत रक्षा स्टाफ के अधिकारियों के अलावा अन्य मंत्रालयों के सचिवों के भी इसमें उपस्थित रहने की संभावना है।

सीसीसी 2025 सुधार, परिवर्तन और बदलाव तथा परिचालन तैयारियों पर केंद्रित होगा। ये सभी बातें संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। इसके साथ ही बहु-क्षेत्रीय परिचालन तत्परता के उच्च स्तर को बनाए रखती हैं। विचार-विमर्श का उद्देश्य सशस्त्र बलों को और मज़बूत करना होगा, जो लगातार जटिल होते भू-रणनीतिक परिदृश्य में चुस्त और निर्णायक हैं। सम्मेलन में समावेशी जुड़ाव की परंपरा को जारी रखते हुए सशस्त्र बलों के विभिन्न रैंकों के अधिकारियों और कर्मियों के साथ संवादात्मक सत्र होंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि क्षेत्र-स्तरीय दृष्टिकोण उच्चतम स्तर पर चर्चाओं को समृद्ध करें।

सीसीसी सशस्त्र बलों का शीर्ष स्तरीय विचार-मंथन मंच है। यह सम्मेलन देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तरों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है।

***

पीके/केसी/केके/एचबी



(Release ID: 2164668) Visitor Counter : 2