सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का स्‍वच्‍छता एवं लंबित मामलों के निपटान संबंधी विशेष अभियान 3.0 सफलतापूर्वक संपन्‍न

2 लाख किलोग्राम स्‍क्रैप का निपटान किया, 3.62 करोड़ रुपये का राजस्व सृजित किया गया

1000 से अधिक आउटडोर अभियान चलाए गए, 1900 से अधिक स्थानों की पहचान की गई और उनकी सफाई की गई

लोक शिकायतों एवं जन शिकायत अपीलों के निपटान का संपूर्ण लक्ष्य हासिल किया गया  

Posted On: 14 NOV 2023 11:47AM by PIB Delhi

स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकार में लंबित मामलों में कमी लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन और मिशन से प्रेरित होकर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने प्रक्षेत्र कार्यालयों के साथ स्वच्छता को संस्थागत बनाने, लंबित मामलों के निपटान, बेहतर स्थान प्रबंधन और संचार के विभिन्न माध्यमों के जरिए जागरूकता पैदा करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रक्रियाओं के अंगीकरण पर ध्यान देने के साथ 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान 3.0 में भाग लिया।

कुल 1013 आउटडोर अभियान आयोजित किए गए। 1972 स्थानों की पहचान की गई और उनकी सफाई की गई। 2,01,729 किलोग्राम स्क्रैप का निपटान किया गया, 3.62 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया और 29670 वर्ग फीट जगह खाली की गई। 49,984 फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 28,574 फाइलों को हटा दिया गया। 841 ई-फाइलें भी बंद कर दी गईं। विशेष अभियान 3.0 के दौरान उपलब्धियों पर 1837 सोशल मीडिया पोस्ट की गई। मंत्रालय ने लोक शिकायतों, जन शिकायत अपीलों के निपटान में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर किया है और 21 सांसद संदर्भों, 2 प्रधानमंत्री कार्यालय संदर्भों और 7 संसदीय आश्वासनों का निपटान किया है। दैनिक प्रगति की निगरानी एक समर्पित टीम द्वारा की गई और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा होस्ट किए गए एससीपीडीएम पोर्टल पर अपलोड की गई। अभियान के दौरान मंत्रालय द्वारा कई सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को अपनाया गया। कुछ महत्वपूर्ण सर्वोत्तम कार्यप्रणालियां इस प्रकार हैं:

  1. स्टोर रूम को मनोरंजन केन्‍द्र में परिवर्तित करना
  2. झील जल निकाय की सफाई
  3. अपशिष्ट से सर्वोत्तम की पहल
  4. कचरा स्थल का सौंदर्यीकरण
  5. स्क्रैप रूम को योग केंद्र में परिवर्तित करना।

मंत्रालय के सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान की प्रगति और पिछले अभियान के दौरान खाली की गई जगह के उपयोग की समीक्षा के लिए विभिन्न प्रक्षेत्र कार्यालयों का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/11111111111KCZZ.png

सचिव श्री अपूर्व चंद्रा ने विशेष अभियान 3.0 के दौरान बेंगलुरु में मंत्रालय के प्रक्षेत्र कार्यालयों का दौरा किया

सर्वोत्तम कार्य 1: स्टोर रूम को मनोरंजन केंद्र में परिवर्तित करना

विशेष अभियान 3.0 के दौरान, मंत्रालय ने शास्त्री भवन के भूतल पर स्थित मुख्य सचिवालय के एक स्टोर रूम को जिम और टेबल टेनिस सुविधा केन्‍द्र के साथ एक अलग मनोरंजन केंद्र में बदल दिया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/22222222222222222W487.png

 

सर्वोत्तम कार्य 2: झील जल निकाय की सफाई

कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) ने परिसर के भीतर 60,000 वर्ग फुट के जल निकाय की व्यापक सफाई की और भूजल पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण और मछली एवं नारियल के पेड़ों के विकास को बढ़ावा देने में योगदान दिया। पुनर्जीवित झील अब मछलीपालन और नारियल की खेती के दोहरे उद्देश्य को पूरा करती है, जल और पेड़ों की स्वच्छता बनाए रखते हुए निविदा के माध्यम से राजस्व सृजित करती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/4444444444444444NFTV.png

 

सर्वोत्तम कार्य 3: अपशिष्ट से सर्वोत्तम की पहल

स्थिरता के क्षेत्र में, एसआरएफटीआई ने तीन चरणों में "अपशिष्‍ट से सर्वोत्‍तम" पहल को क्रियान्वित किया। प्रारंभ में, छात्रों के एक समूह ने शूटिंग उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाने वाली कला में रूपांतरित के लिए परिसर में फेंके गए स्क्रैप की पहचान की। इसके बाद, एकत्र किए गए स्क्रैप को शूटिंग स्थानों पर प्रसंस्करण किया गया, जिसे टेबल, बेंच और सर्कस प्रॉप्स जैसे अभिनव और उपयोगी उत्पादों में रूपांतरित किया गया। अंततः, इन उत्पादों को फिल्म सेट के अभिन्न तत्वों के रूप में उद्देश्य प्राप्‍त हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 30,000 रुपये की बचत हुई और सभी छात्रों को इसकी पहुंच प्रदान की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/777777777777777XHTG.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/88888888888GLWE.png

 

सर्वोत्तम कार्य 4: कचरा स्थान का सौंदर्यीकरण

सौंदर्यीकरण और जागरूकता उत्‍पन्‍न करने के प्रयास में, एसआरएफटीआई ने नवनिर्मित कचरा क्षेत्र को पेंटिंग, प्रेरक उद्धरणों और फूलों के पौधों से सजाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/99999999999999COF9.png

 

सर्वोत्तम कार्य 5: स्क्रैप रूम को योग केंद्र में परिवर्तित करना

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ने अभियान के दौरान एक बड़े कमरे की पहचान की, जिसका उपयोग अनुपयोगी वस्तुओं को रखने के लिए स्टोर रूम के रूप में किया जाता था। अच्छी प्राकृतिक रोशनी के साथ इस कमरे में ऊर्जा की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था थी। निपटान और सफाई के बाद, इस कमरे को एक योग कक्ष में बदल दिया गया है, जिससे संकाय के साथ-साथ छात्रों को भी योग अभ्यास करने में लाभ मिल रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/000000000000LCBX.png

 

साफ़ किए गए स्थानों पर कुछ चित्र

डीडीके कोलकाता

पहले                      बाद

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1112222222222222222227LNU.png

 

आकाशवाणी लेह

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/11133333333333333333333335LT9.png

आकाशवाणी इंफाल

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1144444444444444444444444GFRD.png

आकाशवाणी अगरतला

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1115555555555555555P0HS.png

डीडीके भुवनेश्वर (डीडी उड़िया)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/16666666666666666835X.png

***

एमजी/एआर/एसकेजे/एमपी/एसके



(Release ID: 1976843) Visitor Counter : 310