स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोविड-19 टीकाकरण की अद्यतन स्थिति

सरकार ने 16 मार्च, 2022 से 12 से 13 वर्ष और 13 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का विस्तार करने का निर्णय लिया है

60 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के लिए सह-रुग्णता की शर्त हटाई गई; अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग 16 मार्च, 2022 से कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं


Posted On: 14 MAR 2022 1:55PM by PIB Delhi

केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12 से 13 वर्ष और 13 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए (जो 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए हैं अर्थात जो पहले ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं) 16 मार्च, 2022 से कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। लगाई जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्‍स होगी, जिसका विनिर्माण बॉयोलोजिकल ई. लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि 14 वर्ष से अधिक आयु की आबादी को वर्तमान में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पहले से ही कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है।

सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड-19 की एहतियाती खुराक के लिए सह-रुग्णता की स्थिति को तुरंत हटा दिया जाएगा। इसलिए, 60 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी 16 मार्च, 2022 से कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने की पात्र होगी।

*****

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस

 



(Release ID: 1805771) Visitor Counter : 541