प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी।

प्रविष्टि तिथि: 31 DEC 2025 9:04AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दोहा में आयोजित फिडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी। यह उपलब्धि फिडे रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के कुछ ही समय बाद मिली है, जो वैश्विक शतरंज जगत में भारत के लिए एक और उपलब्धिपूर्ण क्षण है।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा:

“शतरंज के क्षेत्र में भारत की प्रगति जारी है!”

अर्जुन एरिगैसी को दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने हाल ही में फिडे रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था। उनका कौशल, धैर्य और जुनून अनुकरणीय है। उनकी सफलताएं हमारे युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

@ArjunErigaisi”

***

पीके/केसी/जेके/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2210018) आगंतुक पटल : 151
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Gujarati , Tamil , Telugu , Malayalam