युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम की प्रशंसा की


प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एक साथ आ रहे हैं

“मैंने कभी किसी प्रधानमंत्री को श्री नरेन्द्र मोदी से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण पर स्पष्ट आह्वान करते नहीं देखा”: कर्नल राज्यवर्धन राठौर

राष्ट्रव्यापी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का 51वां संस्करण पत्रकारों के विशेष अतिथि के रूप में आयोजित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 9:05AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' पहल पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 'मन की बात' के 128वें एपिसोड में कहा कि ऐसी कई अन्य प्रतियोगिताएं भी हैं जो हमारे युवा मित्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रही हैं। कई लोग फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एक साथ आ रहे हैं। ये सभी फिटनेस को बढ़ावा देने के तरीके हैं।

रविवार को राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान का 51वां संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें एथेंस 2004 ओलंपिक रजत पदक विजेता और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर में इस आयोजन का नेतृत्व किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/c46e5e66-4613-438b-924a-d9333295a160PVD1.jpeg

कर्नल राठौर ने बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण की संस्कृति को आगे बढ़ाने में राष्ट्र को दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर प्रोत्साहन की सराहना की।

कर्नल राठौर ने जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित "संडे ऑन साइकिल" कार्यक्रम के दौरान कहा कि विश्‍व में ऐसे बहुत कम प्रधानमंत्री हैं जो अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इतने स्पष्ट आह्वान करते हैं। श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने कई बार फिट इंडिया की बात की है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/4c82d645-9594-49d8-a6eb-be82a15f6e28X368.jpeg

कर्नल राठौर ने कहा कि तेल की खपत कम करने से लेकर श्री अन्न खाने और मोटापा कम करने के लिए समर्पित भाव से काम करने तक, हमारे प्रधानमंत्री ने हमेशा हमें फिट रहने के लिए हर संभव उपाय अपनाने का आग्रह किया है, चाहे वह योग हो, साइकिल चलाना हो, दौड़ना हो या अन्य कई तरीके। संडे ऑन साइकिल के ज़रिए देश में शुरू किया गया आंदोलन इसका एक स्पष्ट उदाहरण है। जयपुर में लगभग 1000 बच्चे इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उनके लिए साइकिलें भी उपलब्ध हैं। कर्नल राठौर को आज़ादी के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय होने का गौरव प्राप्त है।

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 30 नवंबर के संस्करण में देश भर के पत्रकारों ने अपने-अपने राज्यों और क्षेत्रों से रैली में भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/bbc2dbd6-6db3-4927-b76a-e4ea5fcfb254PAR6.jpeg

राजस्थान में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अवसर पर, जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक विशेष फिट इंडिया जोन भी स्थापित किया गया है, जो सभी आगंतुकों के लिए एक गतिशील, गहन और इंटरैक्टिव अनुभव के लिए प्रमुख फिटनेस तत्वों को एक साथ लाता है।

इस जोन में तीन प्रमुख तत्व शामिल हैं: उच्च-ऊर्जा फिटनेस चैलेंज जोन जिसमें रोमांचक पुरस्कारों के साथ ज़ुम्बा और रस्सी कूदना शामिल है, एक समर्पित साइकिलिंग जोन और अभिनव बिंद्रा टारगेट परफॉर्मेंस द्वारा संचालित व्यापक शारीरिक और मानसिक फिटनेस आकलन।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के मार्गदर्शन में, फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई थी।

अब यह एक साप्ताहिक कार्यक्रम बन गया है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज और मोटापे के खिलाफ लड़ाई के दृष्टिकोण को पुष्ट करता है।

आज संडे ऑन साइकिल एक वास्तविक जन आंदोलन बन गया है, जिसमें देश भर में आम नागरिक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

4000 से ज़्यादा नमो फिट इंडिया साइक्लिंग क्लब, लाखों आम नागरिकों के साथ, नियमित रूप से साइकिल चलाते हैं और हर हफ़्ते इसमें भाग लेते हैं, जिससे यह पहल एक राष्ट्रव्यापी सामुदायिक-नेतृत्व वाली फिटनेस क्रांति बन गई है। इन क्लबों द्वारा यह कार्यक्रम साप्ताहिक रूप से आयोजित किया जाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/3e78cc49-3a03-4508-b8a0-865f89249970QCQJ.jpeg

भारतीय खेल प्राधिकरण अपने प्रशिक्षण केंद्रों (एसटीसीएस) के नेटवर्क में आयोजित खेलो इंडिया गतिविधियों के माध्यम से एक मजबूत राष्ट्रव्यापी उपस्थिति सुनिश्चित करता है, जिनमें असम में कोकराझार, पंजाब में जगतपुर और बादल, मणिपुर में उत्लू, लद्दाख में कारगिल और कई अन्य शामिल हैं। इसका आयोजन देश भर में 23  राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) के अलावा, भद्रक, झारसुगुड़ा, ढेंकनाल सहित कई खेलो इंडिया केंद्रों में भी हर रविवार को किया जा रहा है।


***

पीके/केसी/एचएन/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2196815) आगंतुक पटल : 42
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Bengali