iffi banner

आमिर खान ने 56वें ​​IFFI की आखिरी फायरसाइड चैट में ज़बरदस्त धमाल मचाया


मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने IFFI 2025 की आखिरी शाम को अपनी हाजिरजवाबी, समझदारी और कमाल से बखूबी पेश किया

“मुझे अपनी ऑडियंस और खुद को चौंकाना पसंद है”: आमिर खान

“मैं संपूर्ण फिल्मी  व्यक्तित्व हूँ, एक्टिविस्ट नहीं। मेरा पहला उद्देश्य अपनी ऑडियंस का मनोरंजन करना है”: आमिर खान

“जिस दिन मैं जान-बूझकर निर्देशन करने का फैसला करूँगा, शायद अभिनय छोड़ दूँगा।”

#IFFIWood, 27 नवंबर 2025

56वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  (IFFI) के के लिए आखिरी फायरसाइड चैट में तब और भी धमाल मचा गया जब जाने-माने एक्टर और फिल्ममेकर आमिर खान ने पूरी तरह से भरी हुई और तारीफों के पुल बांध रही कला एकेडमी में एंट्री की। इसका टाइटल था नैरेटिव आर्किटेक्ट ऑफ सोशल ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनक्लूसिविटी” ।

सेशन के मॉडरेटर और मशहूर फिल्म क्रिटिक बरद्वाज रंगन ने महान  अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए सेशन शुरू किया।  आमिर ने कहा, “मैं धरमजी को देखते हुए बड़ा हुआ। उन्हें भारतीय सिनेमा का ही-मैन कहा जाता था, लेकिन वे रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा समेत सभी जॉनर में उतने ही शानदार थे; वे ऐसे एक्टर थे जिनकी रेंज और प्रेजेंस कमाल की थी। वे शांत, बड़े और बेहतरीन एक्टर थे। भाषा पर उनकी पकड़, सहज गरिमा और आर्टिस्ट के तौर पर उनकी असाधारण रेंज ने उन्हें अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन बना दिया। उनका जाना गहरा पर्सनल और आर्टिस्टिक नुकसान है।

और फिर धीरे-धीरे आमिर खान शोअगले डेढ़ घंटे तक चला; इसकी शुरुआत इस बात से हुई कि कैसे उनका सफ़र हमेशा कहानियों के लिए उनके ज़िंदगी भर के प्यार पर आधारित रहा है। उन्होंने माना कि बचपन से ही, वे अपनी दादी की सुनाई कहानियों और रेडियो पर हवा महल के जादू से मोहित थे - ये वो शुरुआती पल थे जिन्होंने उनकी रचनात्मक सोच को बनाया। उन्होंने याद करते हुए कहामैं हमेशा कहानियों की तरफ खिंचा चला आया हूँ। वे मेरे बचपन का बड़ा हिस्सा थीं, और इसी आकर्षण ने अभिनेता के तौर पर मेरे हर चुनाव को गाइड किया है।

परफेक्शनिस्ट ने अपने खास स्टाइल में दिखाया कि सिनेमा के बारे में उनका अप्रोच कभी भी कैलकुलेटिव नहीं रहा; यह हमेशा से ही इंस्टिंक्ट रहा है: “मैं खुद को रिपीट नहीं कर सकता। एक बार जब मैं एक खास तरह की फिल्म कर लेता हूं, तो मैं आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं ऐसी कहानियों की तलाश करता हूं जो फ्रेश, यूनिक और क्रिएटिवली एक्साइटिंग लगें।

उन्होंने सिनेमा के बारे में अपने इंस्टिंक्ट-ड्रिवन अप्रोच पर विस्तार से बताया। उन्होंने दोहराया कि जहां इंडस्ट्री में कई लोग ट्रेंड्स का अनुमान लगाने की कोशिश करते हैंएक्शन, कॉमेडी, या जो भी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रहा है, उसके बीच बदलते रहते हैंमैंने कभी उस तरह से काम नहीं किया। उन्होंने कहा, “मैं फिल्में पूरी तरह से कहानी के लिए अपने इमोशनल एक्साइटमेंट के आधार पर चुनता हूं, भले ही वह नॉर्म के बिल्कुल खिलाफ हो।उन्होंने यह भी कहा।मेरे ज्यादातर फैसले इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के हिसाब से इंप्रैक्टिकल रहे हैं। जब हमने लगान बनाई, तो जावेद साब ने भी हमें ऐसा करने की सलाह दी थी। पूरे लॉजिक से, मुझे स्टार नहीं बनना चाहिए थामैंने हर रूल तोड़ा। लेकिन किसी तरह, उन अनकन्वेंशनल चॉइस ने लोगों को कनेक्ट किया और मैं बहुत आभारी हूं।

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऑडियंस का एक्सपीरियंस सबसे ज़रूरी है: “लोग सिनेमा में सोशियोलॉजी का लेक्चर सुनने नहीं आते। वे जुड़ने आते हैंचाहे वह इमोशन हो, सस्पेंस, हंसी या ड्रामा। मेरी सबसे पहली ज़िम्मेदारी उनका  मनोरंजन करना है।

आमिर ने कहा कि उनकी फ़िल्में पूरी तरह से अपने मन से चुनी जाती हैं। उन्होंने कहामैं कभी यह सोचकर फ़िल्म नहीं चुनता कि आगे किस सोशल टॉपिक पर बात करनी है। मैं सिर्फ़ ऐसी स्क्रिप्ट देखता हूँ जो मुझे एक्साइट करें। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट सोशल मैसेज देती है, तो वह  बोनस हैशुरुआती पॉइंट नहीं।

अपनी कई फ़िल्मों की सोशल थीम पर बात करते हुए, आमिर ने कहा, “यह जानबूझकर किया गया लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं था। वे कहानियाँ मेरे पास नैचुरली आईं। शायद यह उस तरह का मटीरियल है जिससे मैं कनेक्ट करता हूँ, और शायद मैं लकी रहा हूँ कि मुझे बेहतरीन स्क्रिप्ट मिलीं।

उन्होंने अपनी मशहूर फ़िल्मों के राइटर को दिल से श्रेय दिया: “चाहे वो तारे ज़मीन पर हो, 3 इडियट्स हो, दंगल हो, या लापता लेडीज़ हो, नींव राइटर ने रखी थी। उन्होंने दुनिया और कैरेक्टर बनाएमैं बस उन स्क्रिप्ट की तरफ़ खिंचा जो मुझे पसंद आईं।पीछे मुड़कर देखते हुए, वर्सेटाइल एक्टर ने कहा, “मेरी कई फ़िल्में सोशल मुद्दों को उठाती हैं, लेकिन यह अपने आप हुआ, डिज़ाइन से नहीं।

उन्होंने पूरी ईमानदारी से कहा, “मैं सम्पूर्ण फ़िल्मी व्यक्तित्व हूँ, कोई एक्टिविस्ट नहीं। मेरा पहला मकसद अपने दर्शकों का मनोरंजन करना है।

एक बड़ी बात पर, आमिर खान ने अपने आने वाले प्लान के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा, “एक बार जब मैं अपने प्रोड्यूस किए हुए प्रोजेक्ट्स की मौजूदा लिस्ट पूरी कर लूँगालाहौर 1947, हैप्पी पटेल, और कुछ औरतो उन सभी पर काम अगले कुछ महीनों में खत्म हो जाएगा। उसके बाद, मैं अपना पूरा फ़ोकस प्रोडक्शन से एक्टिंग पर वापस कर रहा हूँ।

उन्होंने स्टेज से बड़े संरचनात्मक बदलाव की घोषणा की: “अब से, मैं जो भी स्क्रिप्ट सुनूंगा, वह सिर्फ़ एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए होगी। यह बड़ा बदलाव है, लेकिन खुद को फिर से पूरी तरह से एक्टिंग के लिए समर्पित करने का सही समय है।

आगे क्या होगा, इस बारे में आमिर ने कहा, “मैं अभी नई स्क्रिप्ट सुन रहा हूं। कई ने मुझे उत्साहित किया हैखासकर दो या तीनलेकिन मैं अब भी चुनने की  प्रक्रिया में हूं।

जब मिस्टर रंगन ने उनसे पूछा, “अगर ऑडियंस में से कोई फिल्ममेकर आपको कोई प्रोजेक्ट पिच करना चाहता है, तो उन्हें कैसे अप्रोच करना चाहिए”, तो आमिर ने सीधे जवाब दिया, “वे बस मेरे मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं और नरेशन के लिए समय मांग सकते हैं या स्क्रिप्ट भेज सकते हैं। कभी-कभी मैं स्क्रिप्ट पढ़ना पसंद करता हूं, और कभी-कभी मैं इसे सुनना पसंद करता हूंइसलिए दोनों ही तरीके काम करते हैं।

इस तीखी बातचीत का अंत आमिर खान के डायरेक्शन के सफ़र के बारे में उनके अंदाज़ों के साथ हुआ, “डायरेक्शन असल में मेरा सबसे बड़ा प्यार है। फ़िल्ममेकिंग मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है। मैंने एक बार डायरेक्ट किया था, लेकिन वह ज़्यादातर एक मुश्किल की वजह से थाइसलिए इसे सच में कोई प्लान किया हुआ कदम नहीं माना जा सकता। लेकिन जिस दिन मैं जान-बूझकर निर्देशन करने का फ़ैसला करूँगा, मैं शायद अभिनय छोड़ दूँगा, क्योंकि यह मुझे पूरी तरह से ले लेगा। इसीलिए मैं अभी उस फ़ैसले को टाल रहा हूँ।

IFFI का परिचय

भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 1952 में शुरू हुआ। यह दक्षिण एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा उत्सव है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम  (NFDC), भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ़ गोवा (ESG), इसे मिलकर आयोजित करते हैं। यह फेस्टिवल एक ग्लोबल सिनेमा पावरहाउस बन गया हैजहाँ रिस्टोर की गई क्लासिक फिल्में बोल्ड एक्सपेरिमेंट से मिलती हैं, और लेजेंडरी उस्ताद निडर पहली बार आने वालों के साथ जगह शेयर करते हैं। IFFI को जो चीज़ सच में शानदार बनाती है, वह है इसका इलेक्ट्रिक मिक्सइंटरनेशनल कॉम्पिटिशन, कल्चरल शोकेस, मास्टरक्लास, ट्रिब्यूट और हाई-एनर्जी वेव्स फिल्म बाज़ार, जहाँ आइडिया, डील और कोलेबोरेशन उड़ान भरते हैं। 20-28 नवंबर तक गोवा के शानदार कोस्टल बैकग्राउंड में होने वाला, 56वां फिल्म महोत्सव भाषाओं, जॉनर, इनोवेशन और आवाज़ों की शानदार रेंज का वादा करता हैवर्ल्ड स्टेज पर इंडिया की रचनात्मक उत्कृष्टतता का शानदार उत्सव।

ज़्यादा जानकारी के लिए, क्लिक करें:

IFFI Website: https://www.iffigoa.org/

PIB’s IFFI Microsite: https://www.pib.gov.in/iffi/56/

PIB IFFIWood Broadcast Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F

X Post Link: https://x.com/PIB_Panaji/status/1991438887512850647?s=20

X Handles: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji

*****

पीके/केसी/पीके /डीके


Great films resonate through passionate voices. Share your love for cinema with #IFFI2025, #AnythingForFilms and #FilmsKeLiyeKuchBhi. Tag us @pib_goa on Instagram, and we'll help spread your passion! For journalists, bloggers, and vloggers wanting to connect with filmmakers for interviews/interactions, reach out to us at iffi.mediadesk@pib.gov.in with the subject line: Take One with PIB.


रिलीज़ आईडी: 2195676   |   Visitor Counter: 69