Prime Minister's Office
Text of PM's address at the inauguration of Safran Aircraft Engine Services India facility in Hyderabad via VC
प्रविष्टि तिथि:
26 NOV 2025 12:09PM by PIB Delhi
भारत के सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू जी, तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर रेवंत रेड्डी जी, सफ्रान ग्रुप से जुड़े सभी महानुभाव, देवियों और सज्जनों !
मुझे समय की सीमा है, क्योंकि मुझे पार्लियामेंट पहुंचना है, राष्ट्रपति जी का कार्यक्रम है इसलिए मैं लंबी बात ना करते हुए, बहुत तेजी से कुछ बातें बता करके अपनी बात मैं पूरी करूंगा। आज से भारत का एविएशन सेक्टर एक नई उड़ान भरने जा रहा है। सफ्रान की ये नई फैसिलिटी भारत को एक Global MRO Hub के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी। ये MRO फैसिलिटी हाईटेक एयरोस्पेस की दुनिया में युवाओं के लिए नए अवसर भी बनाएगी। मैं सभी, और मैं अभी 24 नवंबर को ही सफ्रान बोर्ड और मैनेजमेंट के लोगों से मिला हूं, पहले भी मेरी उनसे मुलाकातें हुई हैं, हर चर्चा में मुझे उनमें भारत को लेकर विश्वास और उम्मीद दिखाई दी है। मुझे उम्मीद है कि सफ्रान का भारत में इन्वेस्टमेंट आगे भी इसी गति से जारी रहेगा। आज इस फैसिलिटी के लिए मैं टीम सफ्रान को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
साथियों,
आप भी जानते हैं पिछले कुछ वर्षों में भारत का एविएशन सेक्टर अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है। आज भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़े डोमेस्टिक एविएशन मार्केट में शामिल है। हमारा रॉबस्टिक मार्केट अब दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है। आज भारत के लोगों का एस्पिरेशंस एक नये आसमान पर हैं। ऐसे में भारत में ऐयर ट्रेवल की डिमांड लगातार बढ़ रही है। और इसलिए हमारे एयरलाइंस लगातार अपने एक्टिव फ्लीट को बढ़ा रही है। भारत की एयरलाइन कंपनियों ने 1500 से ज्यादा नए एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया है।
साथियों,
भारत के एविएशन सेक्टर में तेज एक्सटेंशन के चलते Maintenance, Repair, and Overhaul (MRO) के सुविधाओं की ज़रूरत भी बढ़ रही है। हमारे 85 परसेंट MRO का काम देश के बाहर होता आ रहा है। इससे खर्च बढ़ता था, समय ज्यादा लगता था, और एयरक्राफ्ट लंबे समय तक ग्राउंडेड रहते थे। ये स्थिति भारत जैसे विशाल एविएशन मार्केट के लिए ठीक नहीं थी। इसलिए आज भारत सरकार देश के, दुनिया के एक बड़े MRO केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। अब पहली बार देश में एक ग्लोबल OEM Deep Level Servicing की सुविधा स्थापित कर रहा है।
साथियों,
सफ्रान की ग्लोबल ट्रेनिंग, नॉलेज ट्रांसफर और भारत के इंस्टीट्यूशंस के साथ साझेदारी, इससे देश में एक ऐसी वर्कफोर्स तैयार होगी, जो आने वाले वर्षों में पूरे MRO इकोसिस्टम को नई गति, नई दिशा देगी। इस फैसिलिटी से देश के दक्षिण भारत के नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक अवसर बनेंगे। और हम सिर्फ एविएशन MRO तक सीमित नहीं रहना चाहते, हम शिपिंग से जुड़े MRO इकोसिस्टम पर भी बहुत बड़े स्केल पर काम कर रहे हैं।
साथियों,
हम हर सेक्टर में डिजाइनिंग इंडिया को भी बड़े पैमाने पर प्रमोट कर रहे हैं। मैं सफ्रान की टीम से आग्रह करूंगा कि आप भारत में एयरक्राफ्ट इंजन और कंपोनेंट डिजाइन की संभावनाओं को भी एक्सप्लोर करें। इसमें MSME’s का, हमारा बहुत बड़ा नेटवर्क और हमारा युवा टैलेंट पूल आपको बहुत मदद करेगा। सफ्रान एयर स्पेस प्रोपल्शन सिस्टम पर, बड़े स्तर पर काम करता है। मैं चाहूंगा कि आप प्रोपल्शन डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी भारत के टैलेंट को, और अवसरों का उपयोग करें।
Friends,
आज का भारत सिर्फ बड़े सपने नहीं देख रहा, भारत बड़े फैसले ले रहा है, और उनसे भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहा है। We are dreaming big, doing bigger and delivering best. और भारत का बहुत जोर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर है।
साथियों,
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट और ग्लोबल इंडस्ट्रीज को आकर्षित करने के लिए हमने स्वतंत्र भारत के कुछ सबसे बड़े रिफॉर्म्स किए हैं। पहला हमने अर्थव्यवस्था के दरवाजे खोले, दूसरा हमने अपने फंडामेंटल्स को और मजबूत किया, तीसरा हमने बिजनेस को आसान बनाया।
साथियों,
आज अधिकांश सेक्टर में 100 परसेंट FDI Automatic Routes से संभव है। डिफेंस जैसे सेक्टर जहां पहले प्राइवेट सेक्टर को जगह नहीं थी, वहां भी 74 परसेंट FDI Automatic Routes से खोल दिया गया है। स्पेस सेक्टर में भी बड़ी अप्रोच अपनाई गई है। और इन कदमों ने दुनिया को साफ संदेश दिया है, India welcomes investments, India welcomes innovation, Production Links Incentive schemes ने Global Manufacturers को मेक इन इंडिया की ओर आकर्षित किया है। बीते 11 साल में 40,000 से अधिक कंपनी कंप्लेंसेस हमने कम किए हैं। भारत ने बिजनेस से जुड़े सैकड़ों प्रावधानों को decriminalised किया है। नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम ने अनेकों एप्रुवल्स को एक ही प्लेटफार्म पर ला दिया है। जीएसटी रिफॉर्म्स, faceless assessment नए लेबर कोड्स और IBC, इन सबने गवर्नेंस को पहले से कहीं अधिक सरल और पारदर्शी बनाया, इन्हीं प्रयासों की वजह से आज भारत को एक Trusted Partner, एक मेजर मार्केट और एक राइजिंग मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में देखा जा सकता है।
साथियों,
भारत के पास तेज ग्रोथ है, स्थिर सरकार है, रिफॉर्म से जुड़ा माइंडसेट है, बहुत बड़ा यंग टैलेंट पूल है, एक विशाल डॉमेस्टिक मार्केट है, और सबसे खास बात भारत में निवेश करने वालों के लिए, उनके लिए हम सिर्फ इन्वेस्टर नहीं, बल्कि को-क्रिएटर मानते हैं। हम उन्हें विकसित भारत के जर्नी के स्टेकहोल्डर मानते हैं। इसलिए मैं सभी इन्वेस्टर से कहूंगा India is proving by betting on India is the smartest business decision of this decade. एक बार फिर आप सभी को इस आधुनिक MRO फैसिलिटी के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरी समय की सीमा है, मैं आपकी इजाजत लेता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद !
***
MJPS/SS/AK
(रिलीज़ आईडी: 2194526)
आगंतुक पटल : 176