प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
24 NOV 2025 12:07PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को पहला दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने पूरी सीरीज़ में अजेय रहने की टीम की शानदार उपलब्धि की तारीफ़ की और इसे कड़ी मेहनत, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का एक शानदार उदाहरण बताया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर खिलाड़ी एक सच्ची चैंपियन है, जिसके समर्पण ने देश का नाम रोशन किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:
“भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को पहला दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज़्यादा तारीफ़ की बात यह है कि टीम पूरी सीरीज़ में अजेय रही। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक शानदार उदाहरण है। हर खिलाड़ी एक चैंपियन है! टीम को उनके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
******
पीके/केसी/जेके
(रिलीज़ आईडी: 2193477)
आगंतुक पटल : 111
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Assamese
,
Manipuri
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam