56वें आईएफएफआई में 'लीजेंड्स ऑफ इंडियन सिल्वर स्क्रीन'का अनावरण
यह पुस्तक उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो फिल्म को उसकी चमक-दमक से परे समझना चाहते हैं: प्रधान महानिदेशक, प्रकाशन विभाग
प्रकाशन निदेशालय (डीपीडी) के नवीनतम प्रकाशन 'लीजेंड्स ऑफ इंडियन सिल्वर स्क्रीन' का आज शाम 56वें आईएफएफआई मेंगोवा के पीआईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में डीपीडी के प्रधान महानिदेशक श्री भूपेंद्र कैंथोला और प्रसिद्ध कोंकणी फिल्म निर्माता राजेंद्र तलक ने अनावरण किया।

श्री कैंथोला ने अपने प्रारंभिक भाषण में इस पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हर किसी को भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ जीतने वाले दिग्गजों की जीवन यात्रा के बारे में जानना चाहिए। इस पुस्तक में 23 ऐसे पुरस्कार विजेताओं के बारे में बताया गया हैजिन्होंने वर्ष 1969 और 1991 के बीच यह पुरस्कार प्राप्त किया। इनमें देविका रानी, सत्यजीत रे, वी. शांताराम, लता मंगेशकर और अन्य जैसे दिग्गज शामिल हैं।"
उन्होंने यह भी बताया, "यह पुस्तक 17अलग-अलग लेखकों के लिखे गए 23 लेखों का संकलन है, जिसके संकलन संपादक संजीत नार्वेकर हैं। इस प्रकाशन का एक रोमांचक पहलू यह है कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मिथुन चक्रवर्ती और आशा पारेख, दोनों ने इस पुस्तक के लिए एक-एक प्रस्तावना लिखी है।" श्री कैंथोला ने श्रोताओं को पुस्तक की विषय-वस्तु की एक झलक दिखाने के लिए प्रस्तावनाओं के कुछ अंश भी पढ़े।
श्री कैंथोला ने डीपीडी के उद्देश्य पर विस्तार से बताते हुए कहा, "सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रकाशन निदेशालय को ऐसे महत्वपूर्ण विषयों को किफायती दामों पर प्रकाशित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पुस्तक विशेष रूप से शोधकर्ताओं के साथ-साथ उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो सिनेमा को उसकी चमक-दमक से परे समझना चाहते हैं।"
राजेंद्र तलक ने श्री कैंथोला की टिप्पणियों से सहमति जताते हुए इस पहल की सराहना की। उन्होंने डीपीडी को इस पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "इन दिग्गजों ने अनेक विपरीत परिस्थितियों में ऐसी फ़िल्में बनाईं जिनकी आज की पीढ़ी कल्पना भी नहीं कर सकती। यह पुस्तक फ़िल्म निर्माण की कला को समझने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए बुनियादी 'एबीसी'का काम करेगी।"
उन्होंने सफलता या असफलता की परवाह किए बिना कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर जोर दिया,जैसा कि फिल्म दिग्गजों के उदाहरणात्मक करियर से स्पष्ट है।
एक प्रश्न के उत्तर में,श्री कैंथोला ने कहा,"निःसंदेह,सिनेमा एक विनम्र शक्ति है, लेकिन यह भारत की एक विरासत भी है। हमें उस विरासत से सीखना चाहिए, और ग्लैमर की बाहरी परत से आगे देखना चाहिए।" उन्होंने लेखन में प्रामाणिकता के महत्व पर भी ज़ोर दिया और कहा कि पुस्तक की भाषा को सरल रखा जा सकता है ताकि इसे व्यापक दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। श्री कैंथोला ने श्रोताओं को बताया कि यह पुस्तक विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ आईएफएफआई स्थल पर डीपीडी स्टॉल पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है।
सत्र के अंत में, राजेंद्र तलक ने अनुरोध किया कि पुस्तक का दूसरा संस्करण प्रकाशित किया जाना चाहिए, जिसमें 1991 के बाद दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वालों की कहानियों का अन्वेषण किया जाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए लिंक:
आईएफएफआई के बारे में
1952 में स्थापित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) दक्षिण एशिया में सिनेमा का सबसे पुराना और सबसे बड़ा उत्सव है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी), गोवा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई महाशक्ति के रूप में विकसित हुआ है—जहां पुनर्स्थापित क्लासिक फिल्में साहसिक प्रयोगों से मिलती हैं, और दिग्गज कलाकार नए कलाकारों के साथ मंच साझा करते हैं। आईएफएफआई को वास्तव में शानदार बनाने वाला इसका विद्युत मिश्रण अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलि और ऊर्जावान वेव्स फिल्म बाजार हैं जहां विचार, सौदे और सहयोग उड़ान भरते हैं। 20 से 28 नवंबर तक गोवा की शानदार तटीय वातावरण में आयोजित 56वें आईएफएफआई में भाषाओं, शैलियों, नवाचारों और आवाज़ों की एक चमकदार श्रृंखला का संयोजन देखने को मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:
आईएफएफआई वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी की आईएफएफआई माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
पीआईबी आईएफएफआईवुड प्रसारण चैनल:
https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X पोस्ट लिंक: https://x.com/PIB_Panaji/status/1991438887512850647?s=20
X हैंडल: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
***
पीके/केसी/एके/एमबी
रिलीज़ आईडी:
2192972
| Visitor Counter:
33