प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने मन की बात के 127वें एपिसोड की झलकियां साझा कीं
Posted On:
26 OCT 2025 8:19PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात के 127वें एपिसोड की कुछ झलकियाँ साझा कीं।
एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:
“छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और सामाजिक एकता का प्रतिबिंब है। मेरा आग्रह है कि आप देश-दुनिया में कहीं भी हों, अवसर मिले तो छठ के उत्सव में शामिल होकर इसके अनूठे अनुभव का आनंद जरूर लें।
#MannKiBaat”
“छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में प्लास्टिक कचरे को साफ करने की अनोखी पहल हो या फिर बेंगलुरु में कुओं और झीलों को नया जीवन देने का अभियान, ये इस बात के प्रेरक उदाहरण हैं कि यदि ठान लें तो कोई भी बदलाव मुश्किल नहीं है।
#MannKiBaat”
“‘वन्देमातरम्’ में जो अद्भुत भाव भरा है, वो हमें मां-भारती की संतानों के रूप में अपने दायित्वों का बोध कराता है। 7 नवंबर को हम ‘वन्देमातरम्’ के 150वें वर्ष के उत्सव में प्रवेश करेंगे, जिसको लेकर देशवासियों से मेरा यह विशेष आग्रह…
#VandeMatram150
#MannKiBaat”
“यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि हमारी संस्कृति और सोशल मीडिया की दुनिया से आज संस्कृत को एक नई प्राणवायु मिल रही है। इस दिशा में हमारे कई युवा साथी जिस तरह के रोचक प्रयास कर रहे हैं, वो बेहद प्रेरणादायी हैं।
#MannKiBaat”
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय कुत्तों की नस्लों को प्रोत्साहित करने, उनके प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें प्रमुख अभियानों में शामिल करने के लिए बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रयासों की सराहना की।
"यह 31 अक्टूबर विशेष होगा क्योंकि हम सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाएंगे। मैं आप सभी से, विशेषकर अपने युवा मित्रों से पूरे भारत में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान करता हूं।
#मनकीबात”
"कोरापुट कॉफी बहुत स्वादिष्ट है। यह ओडिशा का गौरव है!"
#मनकीबात”
“भारत की कॉफ़ी अपनी सर्वोत्तम कॉफ़ी है। यह भारत में तैयार होती है और दुनिया भर में इसे पसंद किया जाता है!
#मनकीबात”
“यह एक अच्छा विचार है। ଗୌରବ.
#मनकीबात”
“एक बार फिर से अपने करियर की शुरुआत करें” एक और विकल्प चुनें उत्तर.
#मनकीबात”
“छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति आरो सामाजिक एकता केरो प्रतिबिंब छेकै। हमरो आग्रह छै कि तोहं देश- दुनिया म कहीं भी रहो, मौका मिलैय त छठ के उत्सव म शामिल होय क एकरो अनूठा अनुभव के आनंद जरूर ल।
#MannKiBaat”
“छठ महापर्व संस्कृति , प्रकृति आऊर सामाजिक एकता के प्रतिबिम्ब बा । हमर आग्रह बा कि रऊआ लोगन देश-दुनिया में कहीं भी रही आ जब भी मौक़ा मिले त छठ के उत्सव में शामिल होके एकर अनूठा अनुभव के आनंद ज़रूर ली।
#MannKiBaat”
“छठि महापर्व संस्कृति, प्रकृति ओ सामाजिक एकताक प्रतिबिंब थिक। हमर आग्रह अछि जे अपने देश-दुनिया मे कतहु होइ, अवसर भेटय तऽ छठिक उत्सव मे सम्मिलित भऽकऽ एकर अनुपम अनुभवक आनंद अवश्य ली।
#MannKiBaat”
"थाईलैंड की राजमाता, महामहिम महारानी सिरीकित के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। जनसेवा के प्रति उनका आजीवन समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इस गहन शोक की घड़ी में महामहिम नरेश, शाही परिवार के सदस्यों और थाईलैंड की जनता के प्रति मेरी संवेदनाएँ।"
“एषः अतीव मोदावहः यत् अस्माकं संस्कृतेः माध्यमेन सामाजिकसञ्जालपटलानां च माध्यमेन संस्कृतं साम्प्रतं किञ्चन नवं प्राणवायुं प्राप्नोति। एतस्यां दिशि अस्माकं युवानः यथाविधान् रोचकप्रयासान् समाचरन्ति, तेषां प्रयासाः अतीव प्रेरणाप्रदायकाः सन्ति।
#MannKiBaat”
“बहादुर कोमाराम भीम को श्रद्धांजलि अर्पित की और औपनिवेशिक शासकों और दमनकारी निज़ाम से लड़ने के उनके अविस्मरणीय प्रयासों को याद किया। #MannKiBaat”
“సాహసవీరుడైన కొమరం భీమ్కు నివాళులర్పించి, వలస పాలకులకు, నిరంకుశుడైన నిజాంకు వ్యతిరేకంగా ఆయన చేసిన పోరాటాన్ని స్మరించుకున్నాను.
#MannKiBaat”
“15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। इस दिन को हम जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाते हैं। जनजातीय समुदायों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष और साहस हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। #MannKiBaat”
***
पीके/केसी/केजे
(Release ID: 2182749)
Visitor Counter : 40