प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने लोगों से गुरु चरण यात्रा से जुड़ने और पवित्र 'जोर साहिब' के दर्शन का आह्वान किया

Posted On: 22 OCT 2025 6:11PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरु चरण यात्रा के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी की शाश्वत शिक्षाओं और आध्यात्मिक विरासत का स्मरण किया।

उन्होंने सब से, विशेषकर यात्रा मार्ग के लोगों से इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेने और पवित्र 'जोरे साहिब' के दर्शन करने का आह्वान किया।

केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म-एक्स पर किए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने कहा:

मैं कामना करता हूं कि गुरु चरण यात्रा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के महान आदर्शों के साथ हमारे जुड़ाव को और गहरा बनाएं। मैं यात्रा मार्ग के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे पवित्र 'जोर साहिब' के दर्शन करने अवश्य आएं।"

“मेरी कामना है कि गुरु चरन यात्रा के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के महान आदर्शों से हमारा जुड़ाव और गहरा हो। यह यात्रा जहां-जहां से गुजरेगी, वहां के लोगों से मेरा आग्रह है कि वे पवित्र 'जोड़े साहिब' के दर्शन करने अवश्य आएं।”

****

 पीके/केसी/एकेवी/एमपी


(Release ID: 2181619) Visitor Counter : 86