प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एनएसजी स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसजी कर्मियों को शुभकामनाएं दीं

प्रविष्टि तिथि: 16 OCT 2025 9:09PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एनएसजी स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसजी कर्मियों के अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा, "एनएसजी ने देश को आतंकवाद के खतरे से बचाने, हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय संपत्तियों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट एक पोस्ट में लिखा:

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्थापना दिवस के अवसर पर, मैं सभी एनएसजी कर्मियों को शुभकामनाएं देता हूं। एनएसजी के जवानों ने अपने अद्वितीय साहस और समर्पण से अपनी अलग पहचान बनाई है। एनएसजी ने आतंकवाद के खतरे से राष्ट्र की रक्षा करने, हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्तियों की रक्षा करने में निर्णायक भूमिका निभाई है।"

@nsgblackcats

*************

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2180187) आगंतुक पटल : 87
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada