प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया

प्रविष्टि तिथि: 09 OCT 2025 9:55AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ने से बहुप्रतीक्षित राहत मिलेगी और क्षेत्र में स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा:

"हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है।

हम आशा करते हैं कि बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता में वृद्धि से गाजा के लोगों को राहत मिलेगी तथा स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।

@potus

@realDonaldTrump

@netanyahu

****

पीके/केसी/बीयू/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2176633) आगंतुक पटल : 187
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam